नई दिल्ली:दिल्ली के अशोक विहार इलाके में सीए की पढ़ाई कर रही लड़की का संदिग्ध हालात में शव मिला (ca students body found) है. मृत लड़की का नाम अर्चना है और वह मूल रूप से आजमगढ़ (यूपी) की रहने वाली थी. वह दिल्ली में अपने चचेरे भाई के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी. शाम के समय कमरा अंदर से लॉक था और परिजन उसका नीचे इंतज़ार कर रहे थे. नीचे नहीं आने पर परिजनों ने ऊपर जाकर देखा तो उसका शव फंदे से लटका हुआ था. परिजनों ने घटना की सूचना अशोक विहार पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, घटना के बाद के पुलिस टीम मामले की पड़ताल में जुटी है.
आजमगढ़ की निवासी थी अर्चना :उत्तरी पश्चिमी जिले की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि पुलिस को मंगलवार की शाम सूचना मिली कि वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया के मकान में एक लड़की ने खुदकुशी की है. शव फंदे से लटका हुआ है, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी पहचान अर्चना (22) के तौर पर हुई है. वह मूल रूप से आजमगढ़ (यूपी) की रहने वाली है. वह 7 साल की उम्र से अपने चचेरे भाई जय सिंह के साथ अशोक विहार इलाके में रह रही थी. वह दिल्ली के एक नामी इंस्टीट्यूट से सीए की पढ़ाई कर रही थी.
ये भी पढ़ें :-गाजियाबाद में 60 लाख रुपए हड़पने के लिए मकान मालिक ने की रिसर्च स्कॉलर की हत्या