दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP MP उदित राज ने अपने नाम के आगे से हटाया 'चौकीदार', जानिए क्यों ?

उदित राज दिल्ली की नॉर्थ वेस्ट सीट से अभी बीजेपी के सांसद हैं. इस बार अभी तक पार्टी ने उस सीट पर किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. इसको लेकर उदित राज पार्टी से नाराज हैं. इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है. साथ ही अपने नाम के आगे से 'चौकीदार' भी हटा लिया है.

By

Published : Apr 23, 2019, 11:45 AM IST

Updated : Apr 23, 2019, 11:56 AM IST

BJP MP उदित राज ने अपने नाम के आगे से हटाया 'चौकीदार'

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद उदित राज ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे से 'चौकीदार' हटा दिया है. उदित राज टिकट ना मिलने से पार्टी से नाराज हैं. वो साफ कर चुके हैं कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिलता है तो वो पार्टी से इस्तीफा दे देंगे.

राहुल गांधी के 'चौकीदार चोर है' के पलटवार के तौर पर पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत करीब-करीब सभी दिग्गज बीजेपी नेताओं ने ट्विटर हैंडल पर अपने नाम के आगे 'चौकीदार' जोड़ लिया था.

उदित राज दिल्ली की नॉर्थ वेस्ट सीट से अभी बीजेपी के सांसद हैं. इस बार अभी तक पार्टी ने उस सीट पर किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. इसको लेकर उदित राज पार्टी से नाराज हैं.

आज उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है तो वो पार्टी छोड़ देंगे और निर्देलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करेंगे. इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर से अपने नाम के आगे से 'चौकीदार' हटा लिया.

Last Updated : Apr 23, 2019, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details