दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोहिणी में रामलीला के मंचन के लिया भूमि पूजन - रामलीला के लिए भूमि पूजन

हिंदू धर्म के श्रद्धालुओं ने दिल्ली के रोहिणी में आयोजित होने वाले रामलीला के लिए भूमि पूजन किया गया. इस समारोह में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हवन यज्ञ किया गया.

delhi news
रामलीला के लिए भूमि पूजन

By

Published : Sep 11, 2022, 10:03 PM IST

नई दिल्ली : गणेश चतुर्थी के बाद अब हिंदू धर्म के अनुयायीरामलीला के मंचन की तैयारी में जुट गए हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 3 में श्री रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मंचन के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत हिंदू रीति रिवाज के अनुसार की गई, जहां हवन यज्ञ कर सूर्य देव को आहुति दी गई. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग माजूद रहे और इस भूमि पूजन समारोह के साक्षी बने. इस मौके पर उपस्थित लोगों में उत्साह का माहौल भी साफ तौर पर देखने को मिला.

इस दौरान रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद आयोजित होने जा रहा है. इस रामलीला की विशेष तैयारियां की जा रही है. इसको लेकर हर राम भक्त में खासा उत्साह बना हुआ है. साथ ही कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार कोरोना को लेकर भी विशेष तैयारियां की जा रही है.

रामलीला के लिए भूमि पूजन

ये भी पढ़ें :महरौली के मछली पार्क में रामलीला के लिए भूमि पूजन

बता दें, कोरोना महामारी के कारण बीते दो सालों से दिल्ली में रामलीला का मंचन नहीं हो पाया था. ऐसे में लोगों में भी खास उत्साह देखने को मिल रहा है. 10 दिनों तक आयोजित होने वाले इस रामलीला का मंचन 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक किया जाएगा, जिसमें श्रीराम के जीवंत गाथाओं को नाट्य रूपांतरण के माध्यम से दर्शाया जाएगा. इन दस दिनों तक पूरा देश भी राम की भक्ति में लीन नजर आता है. बहरहाल लंबे समय के अंतराल के बाद इस बार रामलीला का मंचन किया जाएगा, जिसको लेकर लोगों में अभी से ही उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details