नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लाल बाग इलाके में मकान का छज्जा गिरने से दो युवक घायल हो गए हैं. घायल युवक का नाम अजय कुमार है.
मकान का छज्जा गिरने से दो युवक घायल, अस्पताल में भर्ती - ईटीवी भारत
दिल्ली के लाल बाग में मकान का छज्जा गिरने से दो युवक घायल हो गए. युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मकान का टूटा छज्जा , etv bharat
छज्जा गिरने से घायल युवक को गंभीर चोट आई हैं. जिसे इलाज के लिए आईएसबीटी स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया.
पुलिस को दी गई घटना की सूचना
घटना की सूचना आदर्श नगर थाना पुलिस को दी गई. आदर्श नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एनडीपीएल विभाग को फोन कर खंभे से लाइन को कटवाया. ताकि नीचे लटक रहे तार से कोई और हादसा न हो. बताया जा रहा है कि यह मकान काफी पुराना है और झुग्गी इलाका है.