नई दिल्ली:दिल्ली के बॉर्डर पर 2 महीने से ज्यादा किसान आंदोलन को चलते हुए हो गए हैं और किसान अभी भी सरकार के सामने अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. इस आंदोलन का असर छोटे छोटे लोगों के रोजगार पर पड़ रहा है, ऑटो चालकों पर आंदोलन की मार सबसे ज्यादा पड़ी है. सिंघु बॉर्डर से हरियाणा और दिल्ली के रास्ते ऑटो चालक सवारियां लेकर आते जाते हैं, लेकिन आंदोलन के चलते ना तो यह दिल्ली में आ रहे हैं और ना ही दिल्ली से हरियाणा जा पा रहे हैं.
लोगों के रोजगार पर पड़ रहा असर
ऑटो चालकों का कहना है कि सिंघु बॉर्डर पर पहले दिल्ली और हरियाणा आने जाने के लिए सवारी मिल जाती थी, लेकिन अब धीरे-धीरे यह 2 किलोमीटर से ज्यादा चलकर नरेला इलाके में पहुंच गए, लेकिन यहां पर सवार नहीं मिल रही हैं. कुछ सवारियों के पास तो पैसे ही नहीं होते और ऑटो वाले खुद भी मजबूर हैं कि अब क्या करें. सवारियां नही मिलने के कारण कई बार खाली हाथ भी जाना पड़ता है. जिसके चलते ऑटो चालक आंदोलनकारी किसानों को हैवान तक बता रहे है. इस आंदोलन से केवल ऑटो चालक ही नहीं कई छोटे छोटे दुकानदार भी प्रभावित हुए हैं. सभी के काम पर आंदोलन का असर पड़ा है और अब लोग सरकार से मांग कर रहे आंदोलन को खुलवाया जाए, जिससे लोगों के रोजगार दोबारा पटरी पर आ सके.