दिल्ली:राजधानी के मंगोलपुरी में हुई बीजेपी कार्यकर्ता रिंकू शर्मा हत्याकांड में शुक्रवार को तमाम राजनीतिक हलचल और दबाव के बाद आज शनिवार तक राजनीति और ज्यादा गरमा गई है. तमाम सियासी दल और राजनेता एक-दूसरे को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इन सबके बीच स्थानीय लोगों के बीच खासा आक्रोश है.
भगवाधारी साध्वी और उनके साथ आये लोगों ने आरोपियों के घर की तोड़-फोड़. आरोपी के घर का तोड़ दिया दरवाजा
आज दोपहर यहां पहुंची एक भगवाधारी साध्वी और उनके साथ आये लोगों ने मृतक रिंकू की गली में रहने वाले एक आरोपी के घर के बाहर तोड़फोड़ कर दी. बाहर का दरवाजा भी तोड़ दिया. इन सबके बीच हैरानी की बात यह रही कि जिस समय आरोपी के घर में तोड़फोड़ की गई. वहां पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात थे, लेकिन किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की.
इस सब से साफ जाहिर है कि इस हत्याकांड के बाद लोगों में गुस्से का माहौल है. रह-रह कर यहां आने वाले लोग लगातार जय श्रीराम के नारे लगा कर आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. इलाके में तनाव के बाद फोर्स तैनात की गई है.