नई दिल्ली:राजधानी में रोहिणी जिले की अमन विहार थाना पुलिस की टीम ने चाकू के साथ घूम रहे एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार (aman vihar police arrested vicious auto lifter) किया है. आरोपी के कब्जे से तीन चोरी की दोपहिया वाहन, तीन चोरी के मोबाइल फोन और एक चाकू बरामद किया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आधा दर्जन मामलों को सुलझाने का खुलासा किया है.
रोहिणी जिले के डीसीपी गुरु इकबाल सिंह ने बताया कि, गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान दिल्ली के किराड़ी निवासी सचिन के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि अमन विहार थाने की टीम इलाके में गश्त कर रही थी. इस दौरान टीम को एक शातिर बदमाश के इलाके में घूमने के बारे में गुप्त सूचना मिली. इसपर टीम ने रोहिणी सेक्टर 21 के बांस वाला पार्क के पास जाल बिछाया और मोटरसाइकिल से आते हुए संदिग्ध को पकड़ लिया. पुलिस ने उसके पास से एक चाकू बरामद किया. वहीं जब उसकी मोटरसाइकिल की जांच की गई तो पता चला कि मोटरसाइकिल अमन विहार थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी.