नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में गर्मी के बढ़ते ही पानी की समस्या लोगों के सामने खड़ी हो जाती है, दिल्ली में हजारों कच्ची कॉलोनियां हैं, जिनमें आज भी पानी लोगों को पीने के लिए नहीं मिल रहा है, जो दिल्ली सरकार के लिए चिंता का विषय है. पानी की समस्या पर बात करते हुए बुराड़ी विधायक संजीव झा ने कहा कि बुराड़ी से लगातार पानी की शिकायतें मिल रही हैं, सरकार भी पानी की पूर्ति करने पर काम कर रही है ताकि लोगों को पीने के लिए पूरा पानी मिले. टैंकर भी कॉलोनियों में लगातार पानी पहुंचा रहे हैं ताकि लोगों को जल संकट का सामना नहीं करना पड़े. बुराड़ी में पानी की समस्या गंभीर समस्या है और सरकार पानी की आपूर्ति करने की योजना पर काम कर रही है.
बुराड़ी विधानसभा में पानी की पाइप लाइन से गंदा पानी आता है जिसके लिए इलाके में काम कराया जा रहा है. सरकार कोशिश कर रही है कि सभी को पानी मिले लेकिन पानी के संसाधन सीमित हैं. पानी की आपूर्ति को एक दिन में नहीं बढ़ाया जा सकता, सरकार पूरी कोशिश कर रही है. इलाके का प्रतिनिधि होने के नाते जनता से यह वादा जरूर कर सकता हूं कि जो समस्या इस साल झेल रहे हैं अगले साल नहीं झेलनी पड़ेगी. आने वाले समय में 5 एमसीडी अतिरिक्त पानी बुराड़ी की जनता को मिलेगा. उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में बुराड़ी विधानसभा को कम से कम 6 घंटे एक दिन में पानी मिले, इससे आगे की उम्मीद करना बहुत मुश्किल है.