नई दिल्ली: राजधानी के नरेला थाना इलाके के लामपुर मोड़ पर AAP नेता वीरेंद्र मान 'काला' की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात उस समय की है जब वीरेंद्र अपनी क्रेटा गाड़ी से नरेला लामपुर रॉड पर जा रहा थे.
नरेला: दिन-दहाड़े बीच सड़क AAP नेता वीरेंद्र मान की गोली मारकर हत्या - हत्या
नरेला थाना इलाके में AAP नेता वीरेंद्र मान 'काला' की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वीरेंद्र मान नरेला से 'आप' नेता थे और नगर निगम का चुनाव भी लड़ चुके थे.
लामपुर मोड़ की घटना
वीरेंद्र मान की गाड़ी लामपुर मोड़ पहुंची ही थी कि घात लगाए हमलावरों ने उनपर गोलियों की बौछार कर दी. बताया जा रहा है कि 5 से 6 की संख्या में आये हमलावरों ने वीरेंद्र मान पर करीब 15 राउंड गोलियां चलाई. उसके बाद हमलावर मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. वीरेंद्र मान नरेला से आप नेता थे और नगर निगम का चुनाव भी लड़ चुके थे. मामले की जानकारी नरेला थाना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वीरेंद्र को अस्पताल पहुचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.