दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नरेला: दिन-दहाड़े बीच सड़क AAP नेता वीरेंद्र मान की गोली मारकर हत्या - हत्या

नरेला थाना इलाके में AAP नेता वीरेंद्र मान 'काला' की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वीरेंद्र मान नरेला से 'आप' नेता थे और नगर निगम का चुनाव भी लड़ चुके थे.

दिन-दहाड़े AAP नेता वीरेंद्र मान की गोली मारकर हत्या

By

Published : Sep 8, 2019, 1:27 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के नरेला थाना इलाके के लामपुर मोड़ पर AAP नेता वीरेंद्र मान 'काला' की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात उस समय की है जब वीरेंद्र अपनी क्रेटा गाड़ी से नरेला लामपुर रॉड पर जा रहा थे.

दिन-दहाड़े AAP नेता वीरेंद्र मान की गोली मारकर हत्या

लामपुर मोड़ की घटना
वीरेंद्र मान की गाड़ी लामपुर मोड़ पहुंची ही थी कि घात लगाए हमलावरों ने उनपर गोलियों की बौछार कर दी. बताया जा रहा है कि 5 से 6 की संख्या में आये हमलावरों ने वीरेंद्र मान पर करीब 15 राउंड गोलियां चलाई. उसके बाद हमलावर मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. वीरेंद्र मान नरेला से आप नेता थे और नगर निगम का चुनाव भी लड़ चुके थे. मामले की जानकारी नरेला थाना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वीरेंद्र को अस्पताल पहुचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details