नई दिल्ली:देश में लॉकडाउन के चलते मजदूरपेशा के लोगों के सामने खाने और कमाने की समस्या खड़ी हो गई है. गरीब लोगों के पास न तो खाने के लिए खाना है और ना ही रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के साथ पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन 15 अप्रैल तक किया गया है. गरीब लोग अभी भी सरकार से मदद की उम्मीद लगा रहे हैं.
AAP पार्षद ने जरूरतमंदो को बांटा खाना कल दिया था 100 लोगों को राशन
बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर वार्ड से आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद अजय शर्मा ने कल मुकुंदपुर वार्ड में करीब 100 लोगों को राशन बांटा. राशन किट में राशन से संबंधित जरूरत का सभी सामान था. सभी लोगों को पार्षद के दफ्तर पर बुलाकर कार्यकर्ताओं ने राशन दिया. उसके बाद जनता से अपील की कि अगर किसी शख्स को राशन की जरूरत है और उसे नहीं मिल पाया हो उसे ऑफिस पर आने की जरूरत नहीं है. वह अपना नाम और पते के साथ फोन नंबर लिखकर पर्ची ऑफिस पर डाल दें.
अपील के बाद डेढ़ से दो हजार पर्चियां मिली
इस अपील के बाद निगम पार्षद अजय शर्मा के कार्यालय पर करीब 1500 से 2000 पर्चियां पड़ी हुई मिली. जिनमें जरूरतमंदों के अलावा कई ऐसे संपन्न लोगों के नाम पते और फोन नंबर लिखे हुए थे, जिन्हें सरकारी मदद की जरूरत नहीं है. लेकिन फिर भी राशन लेने के लिए निगम कार्यालय पर पर्ची डाल दी.
जरूरतमंदों के साथ सम्पन्न लोगों के नाम भी लिखे मिले
निगम पार्षद ने सभी पर्चियों को इकट्ठा किया और उनमें जरूरतमंदों के नाम और पते निकालकर उनके घर राशन पहुंचाने की कवायद शुरू की. साथ ही बुराड़ी विधायक संजीव झा के माध्यम से दिल्ली सरकार भी ऐसे लोगों को राशन प्रदान करने की कोशिश कर रही है, जो वास्तव में गरीब और असहाय हैं. जिनके पास लॉकडाउन के चलते खाने की समस्या पैदा हो गई है.
गलत लोगों पर कार्रवाई हो
जरूरत है कि लॉकडाउन की वजह से जिन लोगों के रोजगार रुके हैं, सरकार उन गरीब और मजबूर लोगों के लिए खाने की व्यवस्था करें. लेकिन जो लोग लॉकडाउन का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं, उन लोगों पर भी सरकार कार्रवाई करें.