दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने MCD इंस्पेक्टर को 'पीटा', FIR दर्ज - akhilesh pati tripathi

आम आदमी पार्टी के मॉडल टाउन विधानसभा के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर नगर निगम के सैनेटरी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार गुप्ता ने मारपीट करने का लगाया आरोप.

AAP विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर लगा मारपीट का आरोप etv bharat

By

Published : Sep 6, 2019, 11:31 AM IST

नई दिल्ली:मॉडल टाउन विधानसभा के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मॉडल टाउन में कार्यरत सैनेटरी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार गुप्ता ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. फिलहाल रविंद्र गुप्ता का इलाज जहांगीरपुर स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल में चल रहा है. वहीं आदर्श नगर थाने में विधायक और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत भी दी गई है.

AAP विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर लगा मारपीट का आरोप

'निगम ऑफिस से ले जाकर किया मारपीट'
रविंद्र कुमार गुप्ता दिल्ली नगर निगम के मॉडल टाउन में सैनेटरी इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. इनका आरोप है कि मॉडल टाउन से 'आप' विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी और उनके कार्यकर्ताओं ने उनके साथ की मारपीट की. जब वो अपने कार्यालय में दोपहर के समय बैठे हुए थे, उसी समय विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली नगर निगम कार्यालय आए और अपने साथ लाल बाग एरिया में ले गए. जहां उनके साथ मारपीट की गई.

'मारपीट का आरोप गलत है'
जब इस बारे में मॉडल टाउन विधायक से बात करने की कोशिश की गई तो उनके पीए ने बताया कि मारपीट करने का आरोप बेबुनियाद है. सफाई कर्मचारी की ओर से ही हमारे एक साथी के ऊपर हमला किया गया है. जिनका इलाज चल रहा है. अब इस मामले में दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पूरे मामले में कितनी सच्चाई है ये तो जांच का विषय है. फिलहाल आदर्श नगर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details