नई दिल्ली:दिल्ली में बदमाशों से आम आदमी ही नहीं, बल्कि पुलिसकर्मी भी परेशान हैं. दरअसल 29 मार्च को सिग्नेचर ब्रिज के पास लघुशंका कर रहे पुलिसकर्मी को बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया और मोबाइल फोन समेत कई अन्य चीजें भी लूट ली थी. इसपर उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने वारदात में शामिल दोनों आरोपियों के साथ रिसीवर आबिद उर्फ कालू को भी गिरफ्तार कर उनके पास से पुलिसकर्मी का फोन, पर्स और साठ हजार रुपए बरामद किए हैं.
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि, ट्रैफिक पुलिस के मॉडल टाउन सर्कल में तैनात हवलदार मोहित 29 मार्च की शाम अपनी ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे थे. इसी दौरान सिग्नेचर ब्रिज के पास वे लघुशंका करने के लिए रुके, तो दो बदमाश उनके पास आए और लूटपाट करने की कोशिश करने लगे. जब पुलिसकर्मी ने इसका विरोध किया, तो एक बदमाश ने चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया. इतना ही नहीं, बदमाशों ने पुलिसकर्मी के बैंक खाते से ई-वॉलेट, एटीएम कार्ड और उनके सिम कार्ड का प्रयोग करते हुए 63 हजार रुपये भी निकाल लिए. उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए टेक्निकल सर्विलांस की मदद से वारदात में शामिल दो आरोपी, आरिफ उर्फ खुजली व अनूप उर्फ जुल्फी के साथ रिसीवर आबिद उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया.