नई दिल्ली:दिल्ली केउत्तरी जिले के स्वरूप नगर इलाके के सुशांत विहार कॉलोनी में एक युवक की (youth shot dead) गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाश हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौका ए वारदात से फरार हो गए. स्वरूप नगर थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में काला जादू कराने के शक में जान लेने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
28 वर्षीय नीरज सुशांत विहार कॉलोनी में ही उत्तराखंड चौक के पास खड़ा था. तभी अचानक तीन युवक बाइक सवार आए और उसे गोली मारकर फरार हो गए. घायल नीरज को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हमलावर कौन थे यह भी पता नहीं चल पाया है लेकिन परिवार को आशंका है कि पैसे के लेनदेन के लिए हत्या को अंजाम दिया गया है. परिवार को कुछ लोगों पर शक है जिनसे मृतक को पैसे लेने थे और पैसे के बदले उल्टे उन्हें धमकियां मिल रही थीं. फिलहाल उन लोगों के नाम भी परिवार ने पुलिस को बता दिए हैं. पुलिस कई एंगल से अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है.