नई दिल्ली:दिल्ली के बुराड़ी इलाके वार्ड नंबर 7 की लाइफ लाइन कही जाने वाली नंगली पूना इब्राहिमपुर रोड (Construction of Kadipur Nagli Puna Ibrahimpur road) पिछले कई सालों से जर्जर है. यहां से लोगों का आना-जाना तक मुश्किल होता है. यह रोड कई कॉलोनी और गांवों को जोड़ती है. इसके बावजूद रोड का निर्माण कार्य नहीं हो रहा है. हालांकि इस निर्माण कार्य को लेकर कई बार वादे तो जरूर किए गए, लेकिन जमीनी स्तर पर उसका कुछ असर नहीं देखने को मिल रहा. सिर्फ तारीख पे तारीख जनता को मिली.
पिछले कुछ महीनों से इसी रोड को लेकर आरोप-प्रत्यारोप और डिपार्टमेंट को लेकर भी विवाद चल रहा है, जो आखिरकार अब जाकर खत्म हुआ. समाजसेवी हरपाल राणा और पूर्व निगम पार्षद उर्मिला राणा ने रोड के बारे में आरटीआई फाइल की, तब जाकर लोगों को पता चला कि यह पूरी सड़क दिल्ली सरकार के फ्लैट विभाग के अधीन आती है. इसके बाद दिल्ली सरकार पर आरोप लग रहे हैं कि उनकी लापरवाही के चलते ही लोगों को लंबे समय से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि आरटीआई जवाब में एक अच्छी बात है यह भी आई है कि रोड का टेंडर पास हो गया है और बहुत ही जल्दी इसका काम भी शुरू हो जाएगा. यह पूरे वार्ड नंबर 7 के लिए एक राहत की बात है. इस निर्माण कार्य को शुरू कराने के लिए पूर्व निगम पार्षद उर्मिला राणा द्वारा कई पत्र लिखे गए थे.