दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बंगाल हिंसा के लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार, उल्टा पड़ेगा 'दीदी' को ये दांव: विजय गोयल

मंगलवार को अमित शाह के रोड शो में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर हिंसा हुई. इस पर भाजपा नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.

विजय गोयल ने ममता बनर्जी पर बोला हमला

By

Published : May 15, 2019, 7:24 PM IST

Updated : May 15, 2019, 9:11 PM IST

नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान रविवार को होगा. उसके बाद चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. सत्ता किसको मिलेगी और कौन इससे वंचित रहता है, इसकी तस्वीरें साफ हो जाएंगी. मगर, चुनाव के अंतिम चरण से ठीक पहले पश्चिम बंगाल में सियासी उठा-पटक तेजी से जारी है.

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और केंद्र में काबिज भाजपा के बीच मतभेद किसी से छिपा नहीं है. कुछ दिनों पहले ही वहां एक रैली के लिए भाजपा नेताओं के हेलीकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं दी गई थी.

विजय गोयल ने ममता बनर्जी पर बोला हमला

वहीं मंगलवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में जिस तरह हंगामा हुआ. टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर हिंसा हुई, इस पर भाजपा नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने पश्चिम बंगाल की चुनावी हिंसा के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है.

लोकतंत्र बचाव, बंगाल बचाव का लगा बैनर

'ममता बनर्जी हिंसा के लिए जिम्मेदार'
भाजपा नेता विजय गोयल ने कहा कि संविधान के संघीय ढांचे के तहत कानून व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है और वह इससे बच नहीं सकती. इस मामले के बाद यह दांव उल्टा ममता बनर्जी पर ही भारी पड़ेगा. वहीं विजय गोयल ने चुनावों में नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर चलने की बात कही है और भाजपा के इसी जनाधार को देख मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया.

वहीं बंगाल में चुनावी हिंसा को निंदनीय बताते हुए गोयल ने कहा कि लोकतंत्र में इसके लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने साफ किया कि संघीय ढांचे के तहत कानून व्यवस्था राज्य सरकार के तहत आता है, इसलिए हिंसा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं.

Last Updated : May 15, 2019, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details