नई दिल्ली: राज पार्क थाना की पुुुलिस टीम ने शराब की लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी करके उससे मोबाइल झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 11 मोबाइल फोन और चोरी की बाइक बरामद की गई है. इन दोनों की पहचान सुनील कुमार और उसके दोस्त सोनू के रूप में हुई है.
दिल्ली में राज पार्क थाना की पुलिस ने मोबाइल झपटमारी के दो आरोपियों को पकड़ा
राजधानी दिल्ली में राज पार्क थाना की पुलिस टीम ने शराब की लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी करने और मोबाइल झपटमारी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी पेंटर का काम करता था, जिसे शराब की लत में मोबाइल झपटमार बना दिया.
एक आरोपी पर 9 और दूसरे पर दर्ज हैं 4 मामले
एडिशनल डीसीपी सुंधांशु धामा के अनुसार, सुनील पर 9 मामले और सोनू पर 4 मामले पहले से चल रहे हैं. यह दोनों बाहरी और पश्चिमी दिल्ली में इस तरह की वारदातों को अंजाम देते थे. इनके पास से बरामद की गई बाइक मंगोलपुरी थाना इलाके से चुराई गई थी. इन्हें राज पार्क थाना एसएचओ अशोक कुमार की टीम ने ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया.
11 मोबाइल फोन और चोरी की बाइक बरामद
इनसे पूछताछ में पुलिस को पता चला कि सोनू पहले पेंटर का काम कर चुका है लेकिन शराब की लत ने उसे बाइक चोर और मोबाइल झपटने वाला बदमाश बना दिया. अब पुलिस इनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.