नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में सुरक्षा नागरिक कानून के प्रदर्शनों को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर मौजूद है.
सीलमपुर: शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बच्चों ने DCP को दिए फूल - ड्रोन कैमरा
सीलमपुर इलाके में CAA को लेकर हुई घटना के बाद पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए है. सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए पुलिस के द्वारा ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है.
ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नजर
वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले जैसी चीजों से पुलिस के जवान लैस है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस तुरंत कार्रवाई कर सके. सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए पुलिस के द्वारा ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है.
बच्चों ने करे फूल भेंट
इसी कड़ी में छोटे-छोटे बच्चे शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीसीपी वेद प्रकाश सूर्य को फूल बैठ कर रहे हैं. फिलहाल स्थिति पुलिस के काबू में है और पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखे हुए है.