नई दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में वजीराबाद मेन रोड के किनारे बने मजार और मंदिर को रविवार सुबह पीडब्ल्यूडी की कार्रवाई में तोड़ दिया गया. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. कोर्ट के आदेश पर पीडब्ल्यूडी ने यह कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में अवैध तरीके से बनाए गए मजार और हनुमान मंदिर को सड़क से हटाया गया.
स्थानीय नागरिक कर रहे विरोधः पीडब्ल्यूडी की इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. जैसे ही लोगों को पता चला कि मंदिर को हटाने की कार्रवाई शुरू करने के लिए अधिकारी पहुंच रहे हैं, इसके बाद भारी संख्या में हिंदू संगठनों से जुड़े लोग वहां पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोगों ने कहा कि यह मंदिर वर्षों पुरानी है और इससे उनकी आस्था जुड़ी हुई है. इस मंदिर को न तोड़ा जाए.
मूर्ति को अन्य जगह शिफ्ट किया गयाः पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह मंदिर को हटाए जाने की कारवाई शुरू हुई. इसको लेकर वजीराबाद रोड पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था. वहां मौजूद भीड़ को भी हटाया गया. मंदिर को खाली कराया गया. मंदिर में रखे मूर्ति को किसी अन्य जगह पर शिफ्ट किया गया. इसके बाद तत्काल ही दोनों अवैध ढ़ांचे को वहां से हटा दिया गया. अभी भी इलाके में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है.
धार्मिक समिति ने हटाने का लिया था फैसलाः वजीराबाद रोड के भजनपुरा में बने मजार और मंदिर को हटाने को लेकर पीडब्ल्यूडी की तरफ से पहले ही नोटिस जारी किया गया था. पीडब्ल्यूडी ने बताया था कि मंदिर को सड़क की जमीन पर अवैध तरीके से बनाया गया था. पीडब्ल्यूडी ने मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों से नोटिस जारी कर कहा था कि मंदिर के सामानों को हटा लिया जाए, ताकि मंदिर को हटाने की कार्रवाई की जा सके. इसके बाद नुकसान की जिम्मेदारी प्रशासन की नहीं होगी. दिल्ली की धार्मिक समिति ने फैसला लिया था कि इन दोनों को हटाया जाएगा, क्योंकि सड़क चौड़ा होना है.