दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चुनाव नजदीक आते ही होने लगे काम, मौजपुर में बनने लगी टूटी सड़कें

उत्तर पूर्वी जिले के मौजपुर वार्ड में भी इन दिनों विजय मोहल्ला की गलियों का निर्माण कार्य चल रहा है, कहने को कई गलियों का काम पूरा हो चुका है जबकि कई में काम धीमी गति चल रहा है जबकि कई गलियां अभी टूटी पड़ी हैं.

मौजपुर में बनने लगी टूटी सड़कें

By

Published : Sep 26, 2019, 6:55 PM IST

नई दिल्ली:चुनाव नजदीक आते ही, टूटी गलियां, टूटी सड़कें बनने शुरू हो गए हैं और विकास कार्यों ने रफ्तार पकड़ ली है. सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले मौजपुर वार्ड में इन दिनों गलियों का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है, खुद स्थानीय निगम पार्षद निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रही हैं.

सीलमपुर में तेजी से हो रहा है विकास

राजधानी में चुनावी बिगुल बजते ही सत्ता की जंग शुरू हो जाएगी. ऐसे में आचार संहिता लागू होने से पहले पार्षद अपने इलाकों में चल रहे विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने में लग गए हैं. उत्तर पूर्वी जिले के मौजपुर वार्ड में भी इन दिनों विजय मोहल्ला की गलियों का निर्माण कार्य चल रहा है, कहने को कई गलियों का काम पूरा हो चुका है जबकि कई में काम धीमी गति चल रहा है जबकि कई गलियां अभी टूटी पड़ी हैं.

मौजपुर वार्ड की निगम पार्षद रेशमा नदीम ने विजय मोहल्ले में चल रहे गली के निर्माण कार्य का जायजा लिया, इस मौके पर उनके साथ उनके पति नदीम अहमद, निगम के अधिकारी और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. रेशमा नदीम ने गलियों में चल रहे निर्माण कार्यों का दौरा करने के साथ ही, निगम अफसरों को गुणवत्ता के साथ काम पूरा करने की हिदायत दी है.

क्यों होती है काम में देरी?
गलियों के निर्माण में होने वाले विलंब के एक सवाल पर स्थानीय निगम पार्षद रेशम नदीम ने बताया कि कई बार स्थानीय लोग घरों से निकलने वाले पानी का कनेक्शन सीवर लाइन में कराने में आनाकानी करने हैं जिसके चलते भी निर्माण में देरी होती है, जब तक गली के सभी घरों के कनेक्शन सीवर में नहीं होंगे तब तक निर्माण का कार्य भी अटका रहता है.

राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही वार्ड में भी निर्माण कार्यों में तेजी आने लगी है. निगम पार्षद किसी भी तरह से दिल्ली में आचार संहिता लागू होने से पहले वार्डों में लंबित पड़े कामों को पूरा करना चाहते हैं ताकि आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी को भी इसका फायदा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details