दिल्ली

delhi

अस्पताल के बाहर झपटा मोबाइल, टेक्निकल सर्विलांस से पकड़ा गया आरोपी

By

Published : Jun 11, 2020, 9:10 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 10:31 PM IST

दिल्ली पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए टेक्निकल सर्विलांस की मदद से मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

Mobile thief arrested with the help of technical surveillance
टेक्निकल सर्विलांस की मदद से मोबाइल चोर गिरफ्तार

नई दिल्ली: राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पास से जा रहे एक शख्स का मोबाइल बदमाशों ने झपट लिया. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने जब टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली तो मोबाइल करावल नगर में चल रहा था. पुलिस टीम ने वहां से पवन को गिरफ्तार कर झपटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है.

डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार 23 अप्रैल को पैदल जा रहे एक शख्स का मोबाइल राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पास छीन लिया गया था. काले रंग की बाइक पर सवार होकर बदमाश जा रहे थे. पीड़ित की शिकायत पर नॉर्थ एवेन्यू थाने में झपटमारी का मामला दर्ज किया गया. इस घटना को लेकर स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर संजीव कुमार की देखरेख में एसआई नरेंद्र सहरावत और एएसआई राजकुमार की टीम छानबीन कर रही थी.
टेक्निकल सर्विलांस की मदद से मोबाइल चोर गिरफ्तार
टेक्निकल सर्विलांस से पकड़ा गया आरोपी

जांच के दौरान उन्होंने टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली. उन्हें पता चला कि इस मोबाइल में नया सिम कार्ड करावल नगर में इस्तेमाल किया जा रहा है. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने छापा मारकर पवन चौहान को गिरफ्तार कर लिया. उसने पुलिस को बरगलाने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने वारदात में शामिल होने की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि वारदात में शामिल दूसरा आरोपी मोहन मिश्रा एक अन्य झपटमारी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है और फिलहाल न्यायिक हिरासत में है.


पहले भी वारदातों में शामिल रहा है पवन

गिरफ्तार किया गया पवन चौहान करावल नगर के मुकुंद विहार में रहता है. वह दसवीं कक्षा तक पढ़ा है और दूध से बने सामान की सप्लाई का काम करता है. उसके खिलाफ पहले भी दो आपराधिक मामले इंद्रपुरी और करावल नगर थाने में दर्ज हैं.

Last Updated : Jun 11, 2020, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details