दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रामलीला मैदान में श्याम जाजू ने BJP के सातों प्रत्याशियों को किया लांच, गंभीर ने बटोरी तालियां - Ramlila Maidan

दिल्ली की सात सीटों पर भाजपा ने 5 पुराने नेताओं को ही दोबारा टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, गायक हंसराज हंस और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को नए चेहरे के रूप में टिकट दिया है.

रामलीला मैदान में श्याम जाजू ने BJP के सातों प्रत्याशियों को किया लांच

By

Published : May 9, 2019, 3:12 AM IST

Updated : May 9, 2019, 7:11 AM IST

नई दिल्ली: रामलीला मैदान में पीएम मोदी की रैली ऐतिहासिक मानी जा रही है. 12 मई को दिल्ली में मतदान होना है और पीएम मोदी ने मतदान से पहले सातों प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. साथ ही विपक्ष पर जोरदार हमला बोला.

श्याम जाजू ने कराया परिचय
वहीं मंच पर उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता व उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने दिल्ली वालों के सामने पार्टी के प्रत्याशियों को बारी-बारी से परिचय कराया.

रामलीला मैदान में श्याम जाजू ने BJP के सातों प्रत्याशियों को किया लांच
भाजपा नेता श्याम जाजू ने सबसे पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व उत्तर पूर्वी संसदीय सीट से प्रत्याशी मनोज तिवारी को मंच पर बुलाया. उसके बाद चांदनी चौक से प्रत्याशी डॉ हर्षवर्धन फिर दक्षिणी दिल्ली से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी और फिर नई दिल्ली से प्रत्याशी मीनाक्षी लेखी, पश्चिमी दिल्ली से प्रत्याशी प्रवेश वर्मा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से प्रत्याशी हंसराज हंस का परिचय रैली में आये लोगों से कराया.
रामलीला मैदान में श्याम जाजू ने BJP के सातों प्रत्याशियों को किया लांच

5 पुराने नेताओं को दिया टिकट
श्याम जाजू ने जैसे ही पूर्वी दिल्ली के प्रत्याशी गौतम गंभीर का नाम लिया और वे सामने आए तो रामलीला मैदान में मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से गंभीर का अभिनंदन किया.
बता दें कि दिल्ली की सात सीटों पर भाजपा ने 5 पुराने नेताओं को ही दोबारा टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं गायक हंसराज हंस और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को नए चेहरे के रूप में टिकट दिया है.

रामलीला मैदान में श्याम जाजू ने BJP के सातों प्रत्याशियों को किया लांच
Last Updated : May 9, 2019, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details