नई दिल्ली: केंद्र सरकार के गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने सीलमपुर प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित एक जनसभा में कहा कि एक शाहीन बाग बना है, आपके यहां भी शाहीन बाग न बन जाए, इसलिए AAP पार्टी की जमानत जब्त करवा दीजिए. इतना ही नहीं उन्होंने शरजील इमाम का जिक्र करते हुए कहा कि देश के टुकड़े करने की बात करने वालों का दिल्ली के मुख्यमंत्री समर्थन करते हैं, आप देख लीजिए क्या ऐसे लोगों को वोट देंगे.
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि हम शाहीन बाग को किस दृष्टिकोण से देखते हैं, उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान अशफाक उल्लाह खान को बार बार याद भी करेगा और तिरंगे के नीचे खड़े होकर सलामी भी देगा. लेकिन अफजल गुरु को फांसी देगा, फांसी देगा. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आपके यहां भी शाहीन बाग न बन जाए इसलिए AAP पार्टी की जमानत जब्त करवा दें. बिरयानी खिलाने वालों को वोट देंगे क्या.
गृह राज्यमंत्री इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि कहीं आतंकी दिल्ली में आकर घर बनाने लगें तो केजरीवाल की पार्टी के लोग उन्हें आश्रय देने लगे तो क्या हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा. इनके मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री यानी 8 तारीख को हट जाने वाले दिल्ली के सीएम ने कहा कि शाहीन बाग के लोगों के हम समर्थन में हैं, आज शाहीन बाग को परिभाषित करने की क्या जरूरत है .