दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'शरजील इमाम पाकिस्तान में छिपा होता तब भी अमित शाह उसे खींच लाते' - DelhiPolls2020

देश के गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय ने उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को मौजपुर में संबोधित किया और शाहीन बाग का हवाला देते हुए लोगों से आप को वोट नहीं करने की अपील की.

Nityanand Rai
देश को बांटने वालों का समर्थन कर रहे हैं सीएम केजरीवाल- नित्यानंद राय

By

Published : Feb 2, 2020, 10:58 AM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने सीलमपुर प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित एक जनसभा में कहा कि एक शाहीन बाग बना है, आपके यहां भी शाहीन बाग न बन जाए, इसलिए AAP पार्टी की जमानत जब्त करवा दीजिए. इतना ही नहीं उन्होंने शरजील इमाम का जिक्र करते हुए कहा कि देश के टुकड़े करने की बात करने वालों का दिल्ली के मुख्यमंत्री समर्थन करते हैं, आप देख लीजिए क्या ऐसे लोगों को वोट देंगे.

देश को बांटने वालों का समर्थन कर रहे हैं सीएम केजरीवाल- नित्यानंद राय

गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि हम शाहीन बाग को किस दृष्टिकोण से देखते हैं, उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान अशफाक उल्लाह खान को बार बार याद भी करेगा और तिरंगे के नीचे खड़े होकर सलामी भी देगा. लेकिन अफजल गुरु को फांसी देगा, फांसी देगा. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आपके यहां भी शाहीन बाग न बन जाए इसलिए AAP पार्टी की जमानत जब्त करवा दें. बिरयानी खिलाने वालों को वोट देंगे क्या.

गृह राज्यमंत्री इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि कहीं आतंकी दिल्ली में आकर घर बनाने लगें तो केजरीवाल की पार्टी के लोग उन्हें आश्रय देने लगे तो क्या हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा. इनके मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री यानी 8 तारीख को हट जाने वाले दिल्ली के सीएम ने कहा कि शाहीन बाग के लोगों के हम समर्थन में हैं, आज शाहीन बाग को परिभाषित करने की क्या जरूरत है .

विवादित जेएनयू के छात्र नेता शरजील इमाम का जिक्र करते हुए गृह राज्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल अमित शाह से पूछते हैं कि कब गिरफ्तार होगा तो मैं कहना चाहता हूं कि सुन लीजिए अरविंद केजरीवाल शरजील इमाम गिरफ्तार भी हुआ उसे कानून सजा भी देगा, अगर वह पाकिस्तान के किसी चूहे के बिल में जाकर भी छिप जाता तो भी अमित शाह वह शेर हैं वह शरजील को वहां से खींचकर ले आते.

गृह राज्यमंत्री ने राष्ट्रविरोधी भाषण के लिए चर्चा में आये जेएनयू के छात्र शरजील इमाम का जिक्र करते हुए कहा कि आखिर शरजील इमाम क्या है, किस उम्र तक पढ़ाई होगी. शरजील इमाम कहता है कि हम इसे इस्लामिक राष्ट्र बनाना चाहते हैं. गृह राज्यमंत्री ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूँ कि यहां दूसरे धर्म के लोगों को कोई दिक्कत हो रही है.

मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि जो हमारे यहां अल्पसंख्यक हैं दुनिया के सभी मुल्कों से ज्यादा सुख, शांति और भाईचारे के साथ रह रहे हैं. यही संस्कार हमारे आगे भी बने रहने चाहिए, हमें अपने घर आंगन में भगत सिंह और कैप्टन हमीद पैदा करने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details