दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीलमपुर: शहनाज हिंदुस्तानी ने की जनसभा, अमित शाह पर साधा निशाना - AAP

AAP के स्टार प्रचारक शहनाज हिंदुस्तानी ने जनसभा के दौरान अपने बेहद सधे हुए अंदाज में सीएम केजरीवाल की तारीफ की. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली की गलियों में प्रचार के लिए घूमने पर भी अपने ही कटीले अंदाज में कटाक्ष किया.

hehnaz hindustani
शहनाज हिंदुस्तानी

By

Published : Jan 29, 2020, 2:58 PM IST

नई दिल्ली: सीलमपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल रहमान के समर्थन में आयोजित जनसभा में आप के स्टार प्रचारक शहनाज हिंदुस्तानी पहुंचे और जनता से केजरीवाल के कामों की बदौलत आप प्रत्याशी रहमान के लिए वोट मांगे. इस दौरान शहनाज हिंदुस्तानी ने अपने ही अंदाज में मोदी से लेकर अमित शाह पर तंज किए और शाह के दिल्ली की गलियों में घूमने पर भी सवाल उठाए.

शहनाज हिंदुस्तानी ने की जनसभा

'मोटा भाई देश को बांटना चाहते हैं'
उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल रहमान के समर्थन में जाफराबाद स्थित साईदिया मस्जिद के पास एक जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा को स्थानीय नेताओं के अलावा AAP के स्टार प्रचारक शहनाज हिंदुस्तानी ने भी संबोधित किया.

जनसभा के दौरान शहनाज ने अपने बेहद सधे हुए अंदाज में पहले तो केजरीवाल की तारीफ की, फिर गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली की गलियों में प्रचार के लिए घूमने पर भी अपने ही कटीले अंदाज में कटाक्ष किया. इन्होंने कहा कि मैं अजमेर शरीफ की पवित्र जमीन से दिल्ली में काम करने वालों के लिए आया हूँ जबकि मोटा भाई देश को बांटने की राजनीति कर रहे हैं.

इस मौके पर हाजी अफ़ज़ाल ने कहा कि यह महज चुनाव नहीं बल्कि एक जंग है. जिसे सिर्फ अपने बेहतर कामों से ही हराया जा सकता है. आज सभी को इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए एकजुट होकर वोट डालने की जरूरत है, उन्होंने जनता से अब्दुल रहमान के समर्थन में वोट डालने की अपील की. इस मौके पर डॉक्टर फहीम ने भी आप प्रत्याशी का समर्थन करते हुए केजरीवाल को भारी बहुमत से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया.

पूर्व विधायक मतीन पर बोला हमला
AAP प्रत्याशी अब्दुल रहमान ने जनसभा में इलाके से 21 सालों तक विधायक रहे कांग्रेस के मतीन अहमद पर हमला बोलते हुए कहा कि मतीन ने इतने सालों तक भी इलाके के विकास के लिए कोई काम नहीं कराया. उन्होंने सिर्फ अपना घर भरा है. AAP प्रत्याशी ने आरोप लगया कि एक प्रोपर्टी डीलर पर आखिर इतने पैसा कहां से आया कि उसका साउथ अफ्रीका में होटल है, वह स्कूल कालेज बना रहा है, कई जगह उनके होटल और मार्केट चल रहे हैं. यह पैसा दूध बेचकर तो कमाया नहीं होगा, विधायक बनके ही बनाया होगा. जनता को बताया पांच सालों का एजेंडा.

जनसभा के दौरान अब्दुल रहमान ने चुनाव जीतने के बाद कराए जाने वाले कामों को भी जनता के सामने प्रमुखता से रखा. उन्होंने कहा कि इस पूरी विधानसभा की सीवर लाइन को नए सिरे से डलवाऊंगा ताकि लोगों को इस सबसे बड़ी समस्या से निजात मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details