नई दिल्ली:रजा एकेडमी (Raza Academy) के फाउंडर मोहम्मद सईद नूरी ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) ने, जो कुछ किया है, वह बर्दाश्त के काबिल नहीं है. उन्होंने कुरान (Quran) का अपमान करके, मुसलमानों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले वसीम रिजवी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग लखनऊ पुलिस कमिश्नर (Lucknow Police Commissioner) से की है.
कुरान करीम को अधूरा छपवाया
सईद नूरी ने पुलिस प्रशासन से यह भी मांग की है कि वसीम रिजवी ने, जो कुरान (Quran) छपवाने का दावा किया है, उसे तत्काल प्रभाव से जब्त करते हुए, नष्ट किया जाए. सईद नूरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हकीकत तो यह है कि ऐसा लगता है कि वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) को मौजूदा सरकार का संरक्षण प्राप्त है, तभी उसे इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कहेगा.
ये भी पढ़ें-SC ने खारिज की कुरान की आयतों के खिलाफ याचिका, वसीम रिजवी पर 50 हजार का जुर्माना
उन्होंने मांग को दोहराते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस से मांग की है कि कुरान करीम (Quran Kareem) को अधूरा छापने वाले वसीम रिजवी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. इसके साथ ही कुरान की सभी प्रतियों को भी जब्त किया जाए.