दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली हज कमेटी दफ्तर में हरियाणा के हाजियों ने किया हंगामा, खराब इंतजाम का लगाया आरोप - delhi

हज मंजिल में रुके लोगों ने पहले तो चेयरमैन को यहां होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया और जब चेयरमैन ने यहां होने वाली असुविधा के लिए सेंट्रल हज कमेटी और दिल्ली हज कमेटी को जिम्मेदार ठहराया तो वो हंगामा करने लगे.

दिल्ली हज कमेटी के दफ्तर में हज यात्रियों का हंगामा

By

Published : Jul 3, 2019, 11:18 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हज कमेटी के दफ्तर में ठहरे हरियाणा से हज पर जाने के लिए आये लोगों ने यहां बरती जा रही उदासीनता और बदइंतजामी के चलते न केवल जमकर हंगामा किया बल्कि दिल्ली आए हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन का भी घेराव किया.

हंगामा करने वाले लोगों का आरोप था कि पासपोर्ट देने के लिए उन्हें दिल्ली बुला लिया गया और घण्टों गुजरने के बाद भी कोई उनका हाल पूछने भी नहीं आया.

दिल्ली हज कमेटी के दफ्तर में हज यात्रियों का हंगामा

बता दें कि तुर्कमान गेट स्थित दिल्ली हज कमेटी के दफ्तर में इन दिनों हाजियों की आवाजाही के चलते चहल पहल बनी हुई है. हज मंजिल के बेसमेंट में पासपोर्ट और दूसरे दस्तावेज देने के अलावा विभिन्न बैंकों के मनी चेंजर काउंटर लगाए गए हैं.

इसके साथ ही यहां हरियाणा से आने वाले हाजी अपने डॉक्यूमेंट लेने के पहुंचे हुए हैं. हंगामा करने वाले लोगों का आरोप था कि इतनी गर्मी के बावजूद हरियाणा से आये लोगों को बेसमेंट में ठहरा दिया गया जबकि यहां कोई इंतजाम तक नहीं है.

चेयरमैन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया
दिल्ली हज कमेटी के दफ्तर में होने वाली असुविधा और परेशानी को देखते हुए किसी ने हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन से इसकी शिकायत कर दी. शिकायत मिलने पर हरियाणा कमेटी के चेयरमैन लोगों का हाल जानने के लिए दिल्ली हज मंजिल पहुंचे थे.

लोगों ने चेयरमैन को यहां होने वाली दिक्कतों और दिल्ली हज कमेटी के लोगों द्वारा बरते जाने वाले रवैये की भी शिकायत की. हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन ने इन लोगों को जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

'आजकल धर्मशाला में भी ज्यादा होती है सुविधा'
हज मंजिल में ठहरे हरियाणा से आये हाजियों का आरोप था कि इतनी गर्मी होने के बावजूद यहां ढंग से व्यवस्था नहीं की गई. जिसके चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन लोगों का कहना था कि कई घंटे पहले लोगों को फोन करके बुला लिया गया और यहां किसी तरह के कोई इंतजाम नहीं हैं.

हरियाणा कमेटी के चेयरमैन का घेराव
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन दिल्ली पहुंचे. हज मंजिल में रुके लोगों ने पहले तो चेयरमैन को यहां होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया और जब चेयरमैन ने यहां होने वाली असुविधा के लिए सेंट्रल हज कमेटी और दिल्ली हज कमेटी को जिम्मेदार ठहराया तब लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

हैरत की बात तो यह है कि दिल्ली हज कमेटी यहां से हज के सफर पर जाने वाले हजारों लोगों के रुकने का इंतजाम करने का दावा करती है.0 इसके बावजूद हरियाणा से आये लोगों ने जिस ढंग से आरोप लगाए हैं उसने दिल्ली कमेटी के दावों की पोल खोलकर रख दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details