नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी जिले के सीलमपुर इलाके की गलियों में महिलाओं द्वारा निकाले जा रहे पैदल मार्च को स्थानीय पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए रुकवा दिया. इस दौरान महिलाओं के विरोध को देखते हुए लोकल पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया. इसके बाद डीसीपी ने इलाके के लोगों से बातचीत कर शांति बनाए रखने का आह्वान किया.
डीसीपी ने की शांति बनाए रखने की अपील सीलमपुर में निकाला गया पैदल मार्च
सीलमपुर इलाके के जाफराबाद इलाके में बुधवार को गलियों में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ महिलाओं की ओर से पैदल मार्च निकाला जा रहा था. उस दौरान पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगे होने का हवाला देकर मार्च को रुकवा दिया. जिसके प्रदर्शनकारी महिलाओं ने जमकर विरोध किया.
डीसीपी ने की शांति की अपील
इस दौरान महिलाओं के विरोध को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स को बुला लिया गया. जिसके चलते कई घंटे इलाके का माहौल गरमाया रहा.
नए साल के मौके पर पुलिस को खबर मिली कि कुछ महिलाएं सीलमपुर इलाके में सीएए के विरोध में पैदल मार्च निकाल रही है. क्योंकि इलाके में धारा 144 लगी हुई है ऐसे में स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई और आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई.
मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस के पहुंचने तक महिलाओं का ये मार्च जाफराबाद स्थित मदीना मस्जिद के आगे पहुंचकर चुका था. सभी प्रदर्शनकारी महिलाएं वहीं मौजूद थीं. पुलिस ने सभी को धारा 144 लगे होने का हवाला देते हुए वहां से लौट जाने को कहा. एसीपी भजनपुरा भी मौके पर पहुंच गए और महिलाओं को समझाने की कोशिश की.
महिलाओं का कहना था कि वो बेहद शांतिपूर्वक तरीके से गलियों में मार्च निकाल रही थीं. उसके बावजूद इतनी फोर्स को बुला लिया गया. तब तक ये खबर फैल गई और आसपास के लोग भी वहां इकट्ठे हो गए. माहौल गर्माता देख मदीना मस्जिद के इमाम मौलाना शमीम से पुलिस अफसरों ने संपर्क साधा और महिलाओं को समझाने को कहा.
बातचीत कर प्रदर्शन को शांत किया
प्रदर्शन कर रही महिलाओं को बातचीत के लिए मस्जिद परिसर में बने मदरसे में बुलाया गया. जहां मस्जिद के इमाम मौलाना शमीम ने प्रदर्शनकारियों को समझाया. इस बाबत डीसीपी से भी बातचीत की और कुछ ही देर में प्रदर्शनकारियों को उनके घर भेज दिया गया.
डीसीपी ने की शांति बनाए रखने की अपील
मामला शांत होते ही उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या भी एडिशनल डीसीपी, एसीपी समेत मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मस्जिद के इमाम मौलाना शमीम से मुलाकात की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. साथ ही उन्होंने इए बात पर भी जोर दिया कि किसी दूसरे इलाके से बाहरी तत्व यहां आकर लोगों को किसी विरोध प्रदर्शन के लिए ना उकसाए.
क्योंकि ऐसे ही लोगों से इलाके का माहौल खराब होता है. डीसीपी ने मीटिंग में मौजूद इलाके के लोगों से कहा कि कोई भी किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन पुलिस को जानकारी दिए बगैर ना करें और इलाके में शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग दें.
आपकों बता दें कि इससे पहले एक दिन पहले भी महिलाओं के एक समूह ने सीलमपुर के चौहान बांगर, ऋषि कर्दम मार्ग और जाफराबाद की गलियों में सीएए और एनआरसी के खिलाफ मार्च निकाला था.