नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना खजूरी खास के 2 हेड कॉन्स्टेबल और एक कॉन्स्टेबल ने कोरोना को मात देकर फिर से उसी जोश के साथ ड्यूटी ज्वॉइन कर ली है. इस दौरान थाने के अंदर गर्मजोशी से फूलों की वर्षा के साथ तीनों जांबाज कोरोना योद्धाओं को स्वागत किया गया.
ड्यूटी पर लौटे पुलिसकर्मी कोरोना को मात दे फिर ड्यूटी पर लौटे जवान
पुष्प वर्षा और तालियां की गड़गड़ाहट से थाना खजूरी खास उस समय गूंज उठा जब थाने के तीन कोरोना योद्धाओं ने फिर से अपने कर्त्तव्य पालन के लिए ड्यूटी को ज्वाइन कर ली. हेड कॉन्स्टेबल अवनीश, हेड कॉन्स्टेबल परवीन और कॉन्स्टेबल सचिन अपने कर्तव्य का पालन करते हुए कोरोना महामारी में ड्यूटी पर संक्रमित हुए थे. लेकिन 30 अप्रैल को तीनों का कोरोना टेस्ट हुआ. जिसके बाद तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. फिर तीनों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया और उसके बाद तीनों को 15 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रखा गया.
इस दौरान पुलिस की तरफ से तीनों कोरोना योद्धाओं को 1 लाख रुपए की मदद के साथ आयुष काढ़ा, आयुर्वेदिक प्रोडक्ट, इलेक्ट्रोनिक उपकरण के साथ अन्य कई मदद दी गई. मंगलवार को हेड कॉन्स्टेबल अवनीश, परवीन और कॉन्स्टेबल सचिन ने कोरोना को हरा कर फिर से ड्यूटी ज्वॉइन कर ली है.