दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली कंझावला केस: निधि की हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर

दिल्ली कंझावला केस में अंजलि की दोस्त निधि के जरिए 31 दिसंबर की रात पूरे रूट का राज तलाशने में पुलिस जुट गई है. पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है. दिल्ली पुलिस निधि के पल-पल की जानकारी ले रही है.

delhi news hindi
दिल्ली कंझावला केस

By

Published : Jan 10, 2023, 6:27 PM IST

नई दिल्ली : कंझावला केस में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने इस मामले के सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी को 20 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मिली है. बाकी के 6 आरोपियों को रोहिणी कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस बीच निधि के बयान और उसकी जीवनशैली सवालों के घेरे में है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया है.

डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभी भी निधि पर पुलिस की पैनी निगाह बनी हुई है. दिल्ली पुलिस निधि की हर गतिविधि पर नजर रख रही है. क्योंकि पुलिस को उम्मीद है कि निधि की गतिविधि और उससे कई जानकारियां निकल कर अभी और सामने आ सकती हैं. निधि अंजलि की दोस्त थी, जो उसकी मौत से चंद सेकंड पहले तक उसके साथ थी. दोनों ने होटल का कमरा बुक कराया. साथ में पार्टी की और इस बीच उनका झगड़ा भी हुआ. उसके बाद कार से घसीटने के कारण अंजलि की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें :दिल्ली कंझावला केस: कड़ाके की ठंड में रातभर थाने के सामने बैठा रहा अंजलि का परिवार

निधि और अंजलि के कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए, जिसमें यह दोनों एक साथ दिखाई दे रही हैं. चाहे वह होटल का सीसीटीवी फुटेज हो या फिर अंजलि के घर के बाहर का. सभी में निधि और अंजलि एक साथ स्कूटी पर दिखाई दे रही है. लेकिन निधि के बयान अभी भी सवालों के घेरे में है. इसके अलावा निधि की जीवन शैली पर भी कई सवाल खड़े हुए हैं. यही वजह है कि पुलिस अब निधि के हर गतिविधियों पर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं. उसके साथ अगली पूछताछ में पुलिस एक बार फिर से उस रूट की जांच करेगी, जिस रूट पर निधि हादसे के दिन अंजली के साथ घूमी थी. जिन-जिन जगहों पर निधि और अंजलि गए थे उन सभी जगह पर जाकर पुलिस पूछताछ कर रही है, जिससे इस मामले की सच्चाई पूरी तरह सबके सामने आ सके.

यह भी पढ़ें-कंझावला केस में सुल्तानपुरी थाने के बाहर कैंडल जलाकर अंजलि को दी गई श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details