नई दिल्ली: देश के अंदर चारों तरफ नए वर्ष के उल्लास का माहौल है. लोग होटलों पार्कों में अपने तरीके से नए वर्ष का जश्न मना रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को सिटी लाइफ फाउंडेशन ने उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला में रह रहे पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को राशन बांटकर नए वर्ष का जश्न मनाया. साथ ही समाज में एक-दूसरे की सहायता करने का संदेश भी दिया .
दिल्ली:पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को राशन और कपड़े बांटकर मनाया गया नए वर्ष का जश्न
बुधवार को सिटी लाइफ फाउंडेशन ने उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला में रह रहे पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को राशन बांटकर नए वर्ष का जश्न मनाया. साथ ही समाज में एक-दूसरे की सहायता करने का संदेश भी दिया .
पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों
वहीं सिटी लाइफ फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया की हम हर साल कही न कही जरूरतमंदो के बीच जाकर नए वर्ष का जश्न मनाते है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को इस तरह की पहल करनी चाहिए, जिससे उन लोगों को भी नए वर्ष की खुशियां मनाने का मौका मिल जाता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर है.