नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में अपराध का का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां लूटपाट, चोरी और हत्या जैसी वारदात आम होती जा रही हैं. ताजा मामला दिल्ली के रोहिणी जिला के अमन विहार थाना इलाके के सेक्टर 22 का है. जहां शनिवार रात को एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में दोस्तों के साथ बैठकर आपस में बातचीत की जा रही थी, तभी तीन से चार की संख्या में आए हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें योगेश नाम के एक व्यक्ति को गोली लग गई. इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए. घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पुलिस और आला अधिकारी भी पहुंचे. यह घटना पुलिस बूथ से महज 100 मीटर की दूरी पर घटी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.