दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था के साथ बढ़ता प्रदूषण भी बड़ी चुनौती: मनोज तिवारी - उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद

डीसीपी ऑफिस में आज जिला पुलिस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक की अध्यक्षता सांसद मनोज तिवारी ने की. बैठक में डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या, एडिशनल डीसीपी आरपी मीना, सभी एसीपी, एसएचओ, निगम जिला प्रशासन, और यातायात पुलिस के अधिकारी कमेटी के सदस्य मौजूद रहे.

Breaking News

By

Published : Nov 22, 2019, 10:53 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद एवं जिला पुलिस कमेटी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ-साथ बढ़ता प्रदूषण भी एक चुनौती बना हुआ है. ऐसे में पुलिस के साथ ही सामाजिक और राजनीतिक लोगों को एकजुट होकर काम करना होगा.

बैठक में मनोज तिवारी

डीसीपी ऑफिस में आज जिला पुलिस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक की अध्यक्षता सांसद मनोज तिवारी ने की. बैठक में डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या, एडिशनल डीसीपी आरपी मीना, सभी एसीपी, एसएचओ, निगम जिला प्रशासन, और यातायात पुलिस के अधिकारी कमेटी के सदस्य मौजूद रहे.

मनोज तिवारी ने दिए कई सुझाव

बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कमेटी अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था के साथ-साथ दिल्ली की एक बड़ी समस्या से भी हमें निपटना है. बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए कमेटी के सदस्य और पुलिस के बीट अफसर ऐसे स्थानों को चिन्हित करें जहां निरंतर कूड़ा इकट्ठा होता है. उसमें बार-बार आग लगती है जिससे प्रदूषण बढ़ता है. लोगों की परेशानी भी ऐसे स्थानों की सूचना निगम और जिला प्रशासन को दी जाए ताकि वहां से कूड़े को उठाकर बार-बार लगने वाली आग को रोका जा सके. सुचारू परिवहन व्यवस्था के लिए ऐसे स्थानों को चयन किया जाए जहां अवैध पार्किंग कर ई रिक्शा और ऑटो चालक सवारियों को उठाते हैं, उन्हें ट्रेनिंग देकर प्रतिदिन लगने वाले जाम से क्षेत्र निवासियों को निजात दिलाई जाए.


सिग्नेचर ब्रिज को लेकर किया आगाह
सांसद मनोज तिवारी ने आगाह किया कि आगामी 20 दिनों तक सिग्नेचर ब्रिज फिर बंद हो रहा है, जिससे होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए भी संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी पूरी तरह से एलर्ट रहें. बैठक में कमेटी मेंबर कौशल मिश्रा, पूर्व विधायक भीष्म शर्मा, सर्वेन्द्र मिश्रा, राजकुमार झा, अनिल गुप्ता,मनी बंसल, मनोज त्यागी, चौ.महक सिंह, मीडिया विभाग प्रदेश-सह प्रमुख आनन्द त्रिवेदी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details