नई दिल्ली: अभी कुछ समय पहले दिल्ली का जो इलाका सांप्रदायिक दंगों की आंच में झुलस रहा था, वहां मुस्लिम समाज के लोग कांवड़ियों की राहों में फूल बिछा कर और उन पर पुष्प वर्षा कर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश कर रहे हैं. मुस्लिम समाज के लोगों ने क्षेत्र के शास्त्री पार्क, सीलमपुर, वेलकम इलाके में जीटी रोड से गुजरने वाले कांवड़ियों की राहों में फूल बिछा कर और उन पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया और उनके साथ नाचते-झूमते नजर आए. कांवड़ियों की सेवा में मुस्लिम समाज के लोग पानी, शरबत भी बांटते नजर आए. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने दिल्ली पुलिस का पूरा सहयोग किया.
मनोनीत निगम पार्षद हसीब उल हसन ने बताया कि भारत में सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर एक दूसरे का त्योहार मनाते हैं और देश में आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं. यही भारत की खूबसूरती है. कुछ फिरका परस्त लोग हमारे बीच दूरियां बढ़ाने का प्रयास करते हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलेगी. कांवड़ियों के दिल्ली आगमन पर मुस्लिम समाज के लोग सदियों से उनका स्वागत करते आ रहे हैं.
अब्दुल ने बताया कि भारत में सभी लोग मिलजुल कर साथ रहते हैं लेकिन कुछ लोग राजनीतिक फायदा उठाने के लिए हमें बांटने की कोशिश करते हैं. हम उन्हें कामयाब नहीं होने देंगे. हम भारतीय हैं और सभी धर्मों के त्योहारों को हम मिलजुल कर मनाते हैं.