दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नेपाल के रास्ते ईरान भागने के फिराक में हत्यारोपी दाउद, नोएडा पुलिस जारी करेगी लुकआउट नोटिस - नोएडा पुलिस

Iranian Girl Murdered Case: ईरानी युवती की हत्या के आरोप में फरार दाउद नेपाल के रास्ते ईरान भागने के फिराक में है. रविवार देर रात उसका अंतिम लोकेशन नेपाल बॉर्डर के पास मिली है. इस पर नोएडा पुलिस सक्रिय हो गई है. एक से दो दिनों के अंदर लुकआउट नोटिस जारी कर सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 8, 2024, 10:35 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 10:48 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा के सेक्टर-113 में हुई 22 वर्षीय ईरानी युवती की हत्याके मामले में पुलिस 72 घंटे बाद भी मुख्य आरोपी दाउद समेत चार लोगों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. मुख्य आरोपी के विदेश भागने की आशंका है. दाउद समेत अन्य आरोपी विदेश न भाग पाए, इसके लिए नोएडा पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली है. इस संबंध में ईरानी दूतावास से भी संपर्क किया है.

फरार आरोपियों ने अपने मोबाइल नंबर भी बंद कर दिए हैं. ऐसे में उन तक पहुंचने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुख्य आरोपी दाउद की अंतिम लोकेशन महाराजगंज जिले के नौतनवा में मिली है. आशंका है कि वह नेपाल के रास्ते ईरान जाने की फिराक में हैं. अंतिम लोकेशन रविवार रात नौ बजे के आसपास की बताई जा रही है.

नौतनवा के बनैलिया मंदिर चौराहा के पास लोकेशन मिलने से नोएडा पुलिस, एसएसबी समेत अन्य एजेंसियां सक्रिय हो गईं और नेपाल सीमा के पास आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं. नौतनवा के सीमावर्ती क्षेत्र में भी पुलिस को सक्रिय कर दिया गया है. पुलिस 8 में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें तीन महिलाएं हैं.

यह पढ़ेंः प्रिंस तेवतिया गैंग के गैंगस्टर गिन्नी को स्पेशल सेल ने छापा मारकर हरियाणा से दबोचा

ईरान में होगा अंतिम संस्कारः एसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि जीनत (मृतक) के पिता फिरोज ने बेटी का अंतिम संस्कार ईरान में ही कराने की बात कही है. इस संबंध में दूतावास से भी संपर्क किया गया है. कागजी और विधिक कार्रवाई पूरी होने के बाद शव को ईरान भेजा गया जाएगा. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

सालों पुराना है पारिवारिक विवादः उन्होंने बताया कि नोएडा पुलिस आरोपियों के सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. दाउद के करीबियों और रिश्तेदारों से भी संपर्क कर आरोपियों के बारे में जानकारी ली है. गिरफ्त में आए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि ईरानी परिवारों का पारिवारिक विवाद कई बार पहले भी हो चुका था. शुक्रवार रात पारिवारिक विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक बात पहुंच गई. दाउद ने चाकू मारकर 22 वर्षीय जीनत की हत्या कर दी.

यह था पूरा मामला: एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सेक्टर-116 स्थित एक मकान में ईरानी मूल का एक परिवार और उसके रिश्तेदार रहते हैं. प्रथम तल पर फिरोज परिवार के साथ रहता है. जबकि, दूसरे मंजिल पर इब्राहिम उर्फ दाउद उर्फ इमरान हाशमी और तीसरी मंजिल पर असलम का परिवार रहता है. तीनों परिवार नोएडा में रहकर कपड़ों का कारोबार करते हैं.

शुक्रवार देर रात दो ईरानी परिवारों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया था. बात बढ़ने पर दाउद और फिरोज के परिवार आमने-सामने आ गए और मारपीट होने लगी. इसी दौरान दाउद ने गुस्से में आकर फिरोज की 22 वर्षीय बेटी जीनत के गले पर चाकू से वार कर घायल कर दिया. कई अन्य लोग भी मारपीट में चोटिल हुए हैं. आनन फानन में फिरोज अपनी घायल बेटी जीनत को इलाज के लिए सेक्टर-70 स्थित एक निजी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस मामले में युवती के पिता फिरोज ने असलम उर्फ नासिर, इब्राहिम उर्फ दाउद उर्फ इमरान हाशमी, अली उर्फ वहीद खान, जहरा, जीनत अहमदी, जरीन, फरशीद हमेदानी और अली असगर हमेदानी के खिलाफ सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने इस मामले में फरशीद, जहरा, जीनत और जरीन को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य चार की गिरफ्तारी शेष है.

यह पढ़ेंः समयपुर बादली के एकता अपार्टमेंट में युवक की चाकू से गोद कर हत्या, पुलिस जांच जारी

Last Updated : Jan 8, 2024, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details