नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना शाहदरा जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने फर्श बाजार इलाके में आभूषण लूट मामले का 48 घंटे के अंदर खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों की पहचान मेरठ निवासी मनीष उर्फ मोनू, हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी मनीष और गाजियाबाद निवासी अभिषेक के तौर पर हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए आभूषण सहित कई समान बरामद किए हैं.
डीसीपी रोहित मीणा के अनुसार, आरोपी पहले भी हत्या डकैती सहित कई मामलों में लिप्त पाया गया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह दीपक ज्वेलर्स की दुकान पर काम करता है. जब वह ज्वेलरी की दुकान पर बैठा था तभी एक लड़का मंकी कैप पहने हुए दुकान के अंदर दाखिल हुआ. उसने अंगूठी दिखाने को कहा और अचानक से बंदूक निकाल लिया. इस दौरान उसने शिकायतकर्ता को चुपचाप बैठे रहने की धमकी दी.