दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उर्दू स्कूल को इंग्लिश मीडियम बनाने पर अल्पसंख्यक आयोग नाराज, मांगा जवाब - शहजाद आबिद

स्थानीय लोगों की मांग पर उर्दू स्कूल खोला गया था, लेकिन तक उसमें ना तो किसी छात्र का एडमिशन हुआ है और ना ही कोई टीचर है. स्कूल को उर्दू मीडियम से बदलकर इंग्लिश मीडियम में तब्दील किया जा रहा है जिसका लोग विरोध कर रहे हैं

उर्दू स्कूल मामले में नाराज आयोग

By

Published : May 18, 2019, 11:44 AM IST

Updated : May 18, 2019, 12:57 PM IST

नई दिल्ली: शाहदरा इलाके के राजीव नगर में स्थानीय लोगों की मांग पर एक उर्दू मीडियम स्कूल खोला गया, ताकि बच्चे उर्दू मीडियम स्कूल में पढ़ सके. उत्तर पूर्वी शाहदरा के वार्ड नंबर 64 में स्कूल बनकर तैयार खड़ा है, लेकिन स्कूल को इंग्लिश मीडियम में तब्दील किए जाने की कोशिश की जा रही है. जिसके खिलाफ अल्पसंख्यक आयोग को शिकायत दी गई है.

श्री राम कॉलोनी शाहदरा के स्थानीय लोगों ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर से श्री राम कॉलोनी वार्ड नंबर 64 में एक उर्दू मीडियम स्कूल बनाने की गुजारिश की, क्योंकि क्षेत्र में 85 फीसदी आबादी अल्पसंख्यक समुदाय से है.

जिसके बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने श्री राम कॉलोनी के वार्ड नंबर 64 में एक स्कूल का निर्माण कराया, जिसको नाम दिया गया 'ईस्ट दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन प्राइमरी स्कूल (उर्दू), श्री राम कॉलोनी' .

स्कूल की 4 मंजिला इमारत 2 साल से बनकर खड़ी है. लेकिन अभी तक उसमें ना तो किसी छात्र का एडमिशन हुआ है और ना ही कोई टीचर है.

हालांकि अब ईस्ट दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन, स्कूल को उर्दू मीडियम से बदलकर इंग्लिश मीडियम में तब्दील करना चाह रहा है.

जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि जब स्कूल का निर्माण उर्दू मीडियम के बच्चों के लिए हुआ है तो क्यों इसे बदलकर इंग्लिश मीडियम किया जा रहा है.

आयोग में की गई शिकायत
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने ईस्ट दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वहां रह रहे लोगों का ये संवैधानिक अधिकार है कि वो अपने बच्चों को अपनी जुबान में पढ़ा सके, साथ ही उर्दू मीडियम स्कूल में कोई भी बदलाव करने से इनकार किया है.

Last Updated : May 18, 2019, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details