नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज में स्थित मैक्स हॉस्पिटल ने सफाई कर्मचारी आयोग के दखल के बाद सफाई कर्मचारी के इलाज का सारा बिल माफ कर दिया है. दरअसल एक सफाई कर्मचारी को ब्रेन हेमरेज हुआ, जिसके बाद परिवार वालों ने उसे बालाजी मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया.
मैक्स हॉस्पिटल ने माफ किया सफाई कर्मचारी का बिल वहीं सफाई कर्मचारी के पास हॉस्पिटल को देने के लिए पैसे नहीं थे, जिसके बाद सफाई कर्मचारी आयोग ने मामले में दखल दिया और बालाजी मैक्स हॉस्पिटल सफाई कर्मचारी के इलाज का सारा पैसा माफ कर दिया है.
सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने बताया कि कर्मचारी का नाम सोहन है और वह शामली का रहने वाला है. लेकिन 5 जुलाई को उसे ब्रेन हेमरेज हो गया, जिसके बाद परिवार वालों ने उसे बालाजी मैक्स अस्पताल में भर्ती करवा दिया.
हालांकि उनके पास इतने महंगे अस्पताल में इलाज कराने के लिए पैसे नहीं थे. संजय गहलोत ने बताया कि उन्हाेंने बालाजी मैक्स अस्पताल के प्रशासन से बात कि जिसके बाद अस्पताल ने सफाई कर्मचारी के इलाज का सारा बिल माफ कर दिया है.