नई दिल्ली: राजधानी के नंदनगरी इलाके में वाहन चोरी, झपटमारी और लूटपाट करने वाले एक बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान विक्की उर्फ कट्टा के रूप में की गई है, जिसके पास से एक बाइक और एक स्कूटी बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी से चार वारदातों को सुलझाने का दावा भी किया है.
सूचना के आधार पर पकड़ा गया बदमाश
डीसीपी राजेश देव के अनुसार क्राइम ब्रांच में तैनात हवलदार गुरचरण को सूचना मिली थी कि डकैती और हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा बदमाश नंद नगरी इलाके में अपने किसी साथी से मिलने के लिए आएगा. इसी जानकारी पर पुलिस टीम ने छापा मारकर विक्की उर्फ कट्टा को पकड़ लिया.
झपटमारी और लूटपाट में शामिल
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो बेरोजगार है और नंद नगरी इलाके में झपटमारी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था. बीते 17 जनवरी को उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूटपाट के दौरान एक दुकानदार को गोली मार दी थी. वारदात के समय यह दुकानदार अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहा था.
हत्या का भी कर चुका है प्रयास
वहीं, 19 जनवरी को उसने अपने साथियों के साथ नंद नगरी इलाके में झगड़े के दौरान एक युवक को भी गोली मार दी थी. इसके अलावा कालकाजी इलाके से बीते 16 मई को एक बाइक भी चोरी की थी. इसके अलावा भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
नशे के लिए देता था वारदात को अंजाम
गिरफ्तार किया गया विक्की उर्फ कट्टा आठवीं कक्षा तक पढ़ा है. जिसने पुलिस को बताया कि वो नशे का आदी है, जिसकी पूर्ती के लिए वो झपटमारी और लूट की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस ने बदमाश की गिरफ्तारी से वाहन चोरी की दो और लूट की वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है.