नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में छात्रों के लिए जामिया नगर और ओखला मेट्रो विहार पुलिस ने सिविल सेवाओं और अन्य परीक्षा के लिए पुलिस पब्लिक लाइब्रेरी में कोचिंग क्लास की शुरुआत की है. इस समारोह का शुभारंभ साउदर्न रेंज के ज्वाइंट सीपी देवेश चंद श्रीवास्तव ने किया. इस समारोह में आईआरएस अधिकारी आर.के गुप्ता और उनकी टीम भी शामिल हुई.
पुलिस पब्लिक लाइब्रेरी में कोचिंग की शुरुआत, ज्वाइंट सीपी ने किया शुभारंभ
सिविल सेवाओं और अन्य परीक्षा के लिए पुलिस पब्लिक लाइब्रेरी में क्लासेज 25 अप्रैल से शुरू की जाएगी. इसमें 60 बच्चों को एसएससी और 250 बच्चों को सामान्य ज्ञान की क्लास दी जाएगी. जबकि 1 अप्रैल से 100 बच्चों को लॉ की क्लास दी जाएगी.
इन क्लासेज को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि पुलिस और जनता के बीच अटूट विश्वास और अच्छा संबंध स्थापित हो सके. साउदर्न रेंज के ज्वाइंट सीपी देवेश चंद के अनुसार इन क्लासेज के माध्यम से शिक्षाविदों और एक्सपर्ट्स को एक साथ लाकर अच्छे समाज कि परिकल्पना को साकार किया जा सकता है.
लगभग 400 बच्चों की दी जाएगी क्लासेज
यह क्लासेज 25 अप्रैल से शुरू की जाएगी, जिसमे 60 बच्चों को एसएससी और 250 बच्चों को सामान्य ज्ञान की क्लास दी जाएगी. जबकि 1 अप्रैल से 100 बच्चों को लॉ की क्लास दी जाएगी. बता दें कि इससे पहले ओएनजीसी की मदद से जामिया नगर पुलिस ने पुलिस पब्लिक डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया था.