नई दिल्ली: राजधानी के सीलमपुर इलाके की मेन मार्केट में एनआरसी और सीएए के खिलाफ सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं ने धरना प्रदर्शन किया. महिलाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी धरने पर बैठे रहैं. धरने पर बैठे लोगों ने मोदी सरकार से सीएए कानून वापस लेने की मांग की. सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए.
CAA: सीलमपुर में महिलाओं का धरना, सरकार से कानून वापस लेने की मांग की - NRC and CAA
दिल्ली के शाहीन बाग से शुरू हुआ महिलाओं का धरना सीलमपुर में आ पहुंचा है. आपको बता दें एनआरसी और सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में महिलाएं कई दिनों से धरने पर बैठी हुई है. इसी की तर्ज पर महिलाएं इतनी ठंड में भी अपने बच्चों के साथ सीलमपुर मार्केट में धरने पर बैठ गई
सीएए को वापस ले सरकार
सीलमपुर इलाके की मेन मार्केट में धरने पर महिलाओं की मांग है कि सीएए कानून को मोदी सरकार वापस ले. दिल्ली के शाहीन बाग से शुरू हुआ महिलाओं का धरना सीलमपुर में आ पहुंचा है. आपको बता दें एनआरसी और सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में महिलाएं कई दिनों से धरने पर बैठी हुई है. इसी की तर्ज पर महिलाएं इतनी ठंड में भी अपने बच्चों के साथ सीलमपुर मार्केट में धरने पर बैठ गई. नारे लगाकर महिलाओं ने शांतिपूर्ण धरना दिया और नुक्कड़ नाटकों के जरिये अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का एक प्रयास भी किया.