दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सद्भाव और भाईचारे के साथ हुआ होलिका दहन, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त - holi live

दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों के साथ ही पुराने इलाकों सीलमपुर, शास्त्री पार्क, भजनपुरा, यमुना विहार समेत सभी जगहों पर होलिका दहन किया गया. होलिका दहन के समय सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर आपसी भाईचारे और सद्भाव का संदेश भी दिया.

Holika Dahan happened with harmony and brotherhood
सद्भाव और भाईचारे के साथ हुआ होलिका दहन

By

Published : Mar 10, 2020, 8:24 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी के दूसरे हिस्सों की तरह उत्तर पूर्वी दिल्ली में भी आपसी सद्भाव और भाईचारे का संदेश देते हुए पूरे विधि विधान और पूजा अर्चना के बाद निर्धारित समयानुसार होलिका दहन किया गया. सीलमपुर इलाके में भी कई जगहों पर हिंदू मुस्लिम भाईचारे का संदेश देते हुए होलिका दहन हुआ. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं भी दी.

सद्भाव और भाईचारे के साथ हुआ होलिका दहन



गौरतलब है कि पिछले सप्ताह हुई हिंसक वारदातों के बाद माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया. इस हिंसा में जहां करीब पचास लोगों की जान चली गई. वहीं सैंकड़ों लोग हिंसक घटनाओं की चपेट में आकर घायल भी हुए, फिलहाल पूरी तरह से माहौल शांत है.

कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच होली का त्यौहार
पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर इलाके में अमन और भाईचारा बनाये रखने के लिए लगातार बैठकें की और कड़े सुरक्षा इंतजाम का भरोसा दिया. हिंसा प्रभावित इलाकों में व्यापक पुलिस बल तैनात है. वहीं पुलिस के आला अधिकारी लगातार क्षेत्र में मुस्तैद रहकर हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.



सद्भाव और भाईचारे के संदेश के साथ होलिका दहन
हिंसा प्रभावित इलाकों के साथ ही पुराने इलाकों सीलमपुर, शास्त्री पार्क, भजनपुरा, यमुना विहार समेत सभी जगहों पर निर्धारित समय पर महूर्त के मुताबिक होलिका दहन किया गया. होलिका दहन से पहले जहां महिलाओं ने पूरे विधान के साथ पूजा अर्चना की, वहीं होलिका दहन के समय सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर आपसी भाईचारे और सद्भाव का संदेश भी दिया.



सीलमपुर में चालीस सालों से हिंदू मुस्लिम मनाते हैं होली
सीलमपुर इलाके में कई जगह पर पिछले तीस चालीस सालों से होली का त्यौहार हिंदू मुस्लिम भाईचारे के साथ सभी लोग मिलजुलकर मनाते रहे हैं. ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ. सीलमपुर के ब्लॉक और मेन मार्केट के लोगों ने हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश देते हुए होलिका दहन किया और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं भी दीं. इलाके में हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश देते हुए लोग एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए गले मिलकर होली की मुबारकबाद दी. साथ ही ऐसे लोगों को भी संदेश दिया, जो शांति के दुश्मन बनकर एक दूसरे की जान लेने पर आमादा थे. इलाके में पूरे अमन के साथ होली का त्यौहार मनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details