नई दिल्ली:नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इसी कड़ी में नई और पुरानी दिल्ली को जोड़ने वाली गीता कॉलोनी के फ्लाईओवर के पास पुराने लोहे के यमुना पुल पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. दरअसल यमुनापार होने वाले प्रदर्शनों में शामिल होने के लिए लोग खासकर इसी रास्ते से होकर गुजरते है. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारियों ने पुल पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए थे.
यमुना पार ना कर सकें प्रदर्शनकारी, किए थे पुख्ता बंदोबस्त
नई और पुरानी दिल्ली को जोड़ने वाली गीता कॉलोनी के फ्लाईओवर के पास पुराने लोहे के यमुना पुल पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. क्योंकि पिछले दिनों जामा मस्जिद और दरियागंज में होने वाले प्रदर्शनों में भाग लेने के लिए लोगों ने इसी पुल का इस्तेमाल किया था.
लगा रहा जाम
बता दें कि यमुनापार जाने वाला रास्ता भले खुला हुआ था लेकिन वहां से वापस आने वाला हिस्सा सुरक्षा के लिहाज से बंद किया हुआ था. जिसके चलते कुछ इलाकों में जाम की शिकायत भी देखने को मिली. हालांकि पुलिस की यह योजना पूरी तरह सफल साबित हुई और शांतिपूर्ण माहौल कायम रहा.
पिछले कुछ दिनों से पुलिस बरत रही है सावधानी
पिछले दिनों यह बात भी सामने आई कि जामा मस्जिद और दरियागंज इलाके में होने वाले प्रदर्शनों के हिस्सा लेने जाने वाले ज्यादातर लोगों ने इसी लोहे के पुल का इस्तेमाल किया. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारी लगातार लोहे के पुल से होने वाले आवागमन पर अपनी नजर बनाए हुए थे.