नई दिल्ली: संगम विहार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जरूरतमंद महिलाओं को मुफ्त गैस चूल्हा और सिलेंडर का वितरण किया गया. इस दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक डॉ. विजय जॉली और एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय मौजूद रहे.
संगम विहार में वितरित किया गया गैस चूल्हा और सिलेंडर
संगम विहार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जरूरतमंद महिलाओं को मुफ्त गैस चूल्हा और सिलेंडर का वितरण किया गया.
बीजेपी नेता जौली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 2016 में उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी और इस योजना के तहत अब तक देश भर में सात करोड़ से अधिक महिलाओं को मुफ्त गैस चूल्हा और सिलेंडर वितरित किए जा चुके हैं. इसी कड़ी में संगम विहार में भी इस योजना के तहत जरूरतमंद महिलाओं को गैस चूल्हा और सिलेंडर का वितरण किया गया. सतीश उपाध्याय ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य कर रही है. इसी कड़ी में संगम विहार में पार्टी के नेता विजय जौली द्वारा उज्जवला योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.