नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स की नोएडा यूनिट ने फर्जी कंपनियां बनाकर बैंकों से ठगी करके करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह नकली दस्तावेजों के आधार पर फर्जी कंपनियां बनाकर बैंकों से विभिन्न प्रकार के लोन लेकर ठगी करते थे और ठगी करने के बाद फरार हो जाते थे. एसटीएफ ने गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, इस गिरोह के सदस्य जाली कागजों के आधार पर फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे. उन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फर्जी कंपनियां बनाते थे और कंपनी बनाने के बाद बैंकों से लोन लेकर फरार हो जाते थे. इस गिरोह के सदस्यों ने दर्जनों फर्जी कंपनियां बनाई और लगभग 23 करोड़ रुपये का फर्जी लोन लेकर फर्जीवाड़ा किया.
डीसीपी नोएडा हरिश्चंद्र ने बताया कि एसटीएफ नोएडा व पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पूछताछ में गिरोह के सरगना मोहसिन खान ने बताया कि वह कक्षा 9वीं फेल है. वह वर्ष 2007-08 में फरीदाबाद हरियाणा में निकिल पॉलिश का काम करता था. इसके बाद मोहसिन खान ने जाली दस्तावेजों के आधार पर फर्जी कंपनी बनाना शुरू कर दिया, जो कंपनी आरओसी में रजिस्टर होती थी.