दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

800 लोगों ने फ्री में कराई जांच, दिल्ली सरकार के 'मोहल्ला क्लीनिक' पर खड़े हुए सवाल! - फ्री जांच शिविर

ब्रह्मपुरी के रघुनाथ मंदिर प्रांगण में फ्री मेडिकल और आंखों की जांच कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में आने वाले मरीजों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर के साथ ही आंखों की जांच फ्री की गई.

शिविर में जांच कराती महिला ETV BHARAT

By

Published : Aug 20, 2019, 10:48 AM IST

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी जिले के ब्रह्मपुरी एक्स ब्लॉक में फ्री जांच शिविर का आयोजन किया गया. प्रमुख समाजसेवी डॉ. यूके चौधरी की तरफ ये कैंप लगाया गया था. करीब 800 लोगों ने इस फ्री जांच शिविर का लाभ उठाया.

फ्री जांच शिविर में लोगों का हुआ इलाज

फ्री जांच शिविर का आयोजन
डॉ.यूके मोरल सेवा संघ एवं मृदुल फाउंडेशन ने ब्रहमपुरी गली नंबर 5 रघुनाथ मंदिर प्रांगण में फ्री मेडिकल एवं आंखों की जांच कैंप का आयोजन किया. कैंप में आने वाले मरीजों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर के साथ ही आंखों की जांच फ्री की गई.

मौहल्ला क्लिनिक को लेकर सारे दावे फेल
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए यूके मोरल सेवा संघ के संस्थापक डॉ. यूके चौधरी ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक को लेकर अगर दिल्ली सरकार का एक भी दावा सच्चा होता, तो वहां पर न कुत्ते लेटते और न ही वहां नशेड़ी दारू पीते नजर आते. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगर मोहल्ला क्लीनिक में कोई सुविधा होती तो उनके लगाए जाने वाले निःशुल्क शिविरों में इतने लोग स्वास्थ्य की जांच कराने नहीं पहुंचते. उनके कैंपों से सैकड़ों लोग लाभ उठा रहे हैं.

'दिल्ली को 15 साल पीछे धकेल दिया'
डॉ. यूके चौधरी ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक सिर्फ केजरीवाल का स्टंट है. सड़क किनारे बड़े-बड़े फोटों, नाम लगाकर अगर वो सोचते हैं कि दोबारा भी जनता को बेवकूफ बना देंगे. ये उनकी भूल है. दिल्ली की जनता अब दोबारा बेवकूफ बनने वाली नहीं है. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को पंद्रह साल पीछे धकेल दिया है. दिल्ली की जनता इस बार उन्हें सबक सीखा देगी.

जांच के बाद बांटे गए चश्में
डॉ. यूके चौधरी ने बताया कि जांच शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर के साथ आंखों की जांच कराने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है. इस तरह के मरीजों की जांच पड़ताल के बाद उन्हें महज दस रुपए लेकर चश्मे बांटे गए. कैंप से सैकड़ों मरीजों ने चश्मों का लाभ उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details