नई दिल्ली: जैसे-जैसे बकरीद के दिन करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे ही बाजार में खास किस्म के बकरों का आना शुरू हो गया है. वेलकम इलाके में लगने वाले बकरा मंडी में इन दिनों दो बकरों की जोड़ी खासी चर्चा में है. दरअसल बकरों के शरीर पर पवित्र अल्लाह और मुहम्मद वाले बकरों की इस जोड़ी की कीमत चार लाख रुपये है. वेलकम बकरा मंडी में और भी कई खासियत वाले बकरे मौजूद हैं. जिनके मालिक इनकी कीमत आम बकरों से कहीं ज्यादा मांग रहे हैं. बकरीद के दिन करीब आते ही बाहर से अपने बकरे बेचने आने वाले कारोबारियों की संख्या में इजाफा होने लगा है. हर कारोबारी के पास 2, 4, 6 से लेकर दर्जनों संख्या में बकरे होते हैं.
Alto कार के बराबर है इन जोड़ीदार बकरों की कीमत, आखिर क्या है वजह - ईटीवी
बकरीद से पहले बाजार में खास किस्म के बकरों का आना शुरू हो गया है. बकरीद से पहले बकरों की धूम
बकरीद से पहले बकरों की धूम etv bharat
बकरा कारोबारियों के लिए खास इंतजाम
स्थानीय पुलिस प्रशासन की निगरानी में सीलमपुर, जाफराबाद और वेलकम पीली मिट्टी पर बकरा कारोबारियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. अमन एकता कमेटी के चेयरमैन खालिद बाबा ने बताया कि दूर-दराज से आने वाले बकरा कारोबारियों के लिए वेलकम इलाके में खास इंतजाम किए गए हैं.