दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime In Delhi : फर्म का कर्मचारी 35 लाख रुपये लेकर हुआ लापता, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली के लाहैरी गेट इलाके में फर्म में करने वाले एक कर्मचारी ने अपने ही मालिक को चुनाव लगा दिया. दरअसल, मालिक ने कर्मचारी को 35 लाख रुपये बैंक में जमा कराने के लिए भेजा था. तब से कर्मचारी लापता है. उसका मोबाइल फोन भी बंद है. वहीं मदद करने के नाम पर एक महिला से कुछ लड़कों ने ठगी कर ली.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

By

Published : Apr 4, 2023, 1:39 PM IST

नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में एक कारोबारी का वहां काम करने वाला कर्मचारी 35 लाख रुपये चोरी कर फरार हो गया. घटना की सूचना कारोबारी महेंद्र कुमार गुप्ता ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कारोबारी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की जांच में जुट गई है. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से लापता कर्मचारी की तलाश की जा रही है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि लाहौरी गेट इलाके में महेंद्र कुमार गुप्ता एक फर्म चलाते हैं. उन्होंने अपने कर्मचारी मुकेश कुमार और पवन कुमार को 35 लाख रुपये जमा कराने के लिए बैंक भेजा. पैसे बैंक में जमा नहीं हुए और कर्मचारी मुकेश कुमार लापता है. इसके बाद से कर्मचारी का मोबाइल बंद आ रहा है. कारोबारी की सूचना पर लाहौरी गेट थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से कर्मचारी मुकेश कुमार की पहचान करने में जुटी है कि वह पैसे लेकर बैंक आया भी था या बीच रास्ते से ही लापता हो गया.

ये भी पढ़ें :IP College Protest: IP कॉलेज में प्रदर्शन करने आए छात्र-छात्राओं को पुलिस ने किया डिटेन

वहीं, उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में एटीएम से कैश निकालने गई महिला अर्चना देवी के साथ ठगी का एक और मामला सामने आया है. महिला पैसा निकालने के लिए एटीएम में खड़ी थी, तभी अचानक से कुछ लड़के आए, जिन्होंने मदद करने के बहाने महिला के कार्ड से 21,000 रुपये निकाल लिए. उस समय महिला को इसकी भनक तक नहीं लगी. बाद में पीड़िता के फोन पर मैसेज आया तो उन्हें पता लगा कि उनके खाते से 21,000 रुपये निकाले जा चुके हैं. जिसकी सूचना सराय रोहिल्ला थाना पुलिस को दी गई. महिला की शिकायत पर पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: मेट्रो स्टेशन पर जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया बीटेक का स्टूडेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details