दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Fire in CNG Bus: गोकलपुरी में DTC की बस में लगी भयंकर आग - दिल्ली में बस में लगी आग

गोकलपुरी में सर्विस रोड पर खड़ी डीटीसी की बस में भयंकर आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर के कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं बतायी जा रही है. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है.

Etv BharatU
Etv BharatU

By

Published : Apr 13, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Apr 13, 2023, 4:42 PM IST

DTC की बस में लगी भयंकर आग

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना गोकलपुरी के अंतर्गत सर्विस रोड पर खड़ी डीटीसी की बस में भयंकर आग लग गई. मौके पर मौजुद लोगों ने इसकी जानकरी पुलिस और फायर टीम को दी. कुछ ही देर में फायर व्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के काम शुरू किया. कुछ ही देर में फायर के कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.

आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है. इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि बस इमरजेंसी सेवा के लिए खड़ी हुई थी. इस बस के अंदर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. गनीमत यह रही कि इस बस के अंदर कोई सवारी या लोग नहीं बैठे हुए थे. आग किन कारणों से लगी इस बात की अभी पुलिस जांच कर रही है. घटना करीब दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है. बस में आग लगने के कारण धुआं चारों तरफ फैल गया लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना भी उठाना पड़ा.

दिल्ली की सड़कों पर चल रही डीटीसी की बसों का ठीक तरह से रखरखाव नहीं होने का आरोप लगाते हुए पिछले दिनों बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने परिवहन मंत्री को भी पत्र लिखा था. गर्मी शुरू होते ही सीएनजी बसों के खराब होने, आग लगने की घटनाएं भी बढ़ जा रही है. इसके लिए उन्होंने डीटीसी पर बसों के रखरखाव ठीक नहीं करने का बात लिखी थी. बीजेपी विधायक ने कहा था कि डीटीसी के बेड़े में जो सीएनजी बसें चल रही हैं अधिकांश बसें पुरानी हो चुकी हैं. राष्ट्रमंडल खेल के दौरान वर्ष 2010 में अधिकांश बसें खरीदी गई थी.

Last Updated : Apr 13, 2023, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details