नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद एक महिला कैदी ने पेशी से लौटते समय चलती ट्रेन में पुलिसकर्मी द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि ट्रेन के शौचालय में घुसकर पुलिसकर्मी ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
महिला कैदी ने रेलवे पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप पुलिस ने मामला दर्ज किया
वहीं पुलिसकर्मी का कहना है कि ट्रेन में उनके बीच कहासुनी हुई थी. इसका बदला लेने के लिए महिला कैदी ने झूठा आरोप लगाया है. इसे लेकर एक वीडियो भी वरिष्ठ अधिकारियों को पुलिसकर्मी ने सौंपा है. फिलहाल रेलवे पुलिस ने इस बाबत दुष्कर्म और धमकाने का मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय महिला वर्ष 2015 से भजनपुरा के एक मामले में तिहाड़ जेल में है. उसके खिलाफ पश्चिम बंगाल में भी अपहरण का मामला दर्ज है. इस मामले में बीते दो अगस्त को उसे अदालत में पेश किया जाना था.
महिला ने लगाया गंभीर आरोप
31 जुलाई को उसे तिहाड़ जेल से पश्चिम बंगाल की अदालत में पेश करने के लिए ले जाया गया. उसके साथ दो महिला पुलिसकर्मी और एक पुरुष पुलिसकर्मी गया था. वहां से 3 अगस्त की शाम को नंदन एक्सप्रेस में बैठकर वह वापस लौट रहे थे. महिला का आरोप है कि रात के समय वह जब शौचालय गई तो उसके पीछे वहां पुलिसकर्मी भी गया. उसके अंदर दाखिल होते ही पुलिसकर्मी भी पीछे से अंदर घुस गया. महिला का आरोप है कि वहां पुलिसकर्मी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी देकर यह बात किसी को नहीं बताने के लिए कहा.
जेल लौटने पर दर्ज कराई शिकायत
ट्रेन से वह लोग आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर उतरे. वहां से उसे तिहाड़ जेल पहुंचाया गया. महिला ने जेल पहुंचने पर वहां डॉक्टर को बताया कि चलती ट्रेन में पुलिसकर्मी ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी देने के बाद उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया. वहां उसका मेडिकल कराने के बाद बयान दर्ज किया गया. उसके बयान पर हरी नगर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला रेलवे पुलिस को भेज दिया. इस मामले की जांच अब रेलवे पुलिस द्वारा की जा रही है.
आरोपी पुलिसकर्मी ने दिखाया वीडियो
वारदात में जिस पुलिसकर्मी पर आरोप लगे हैं, उसने ट्रेन में महिला के साथ कहासुनी की जानकारी दी है. उसका कहना है कि स्टेशन पर महिला की फोटो खींचने को लेकर ट्रेन में उनका झगड़ा हुआ था. इस झगड़े के दौरान एक वीडियो भी उनके साथी द्वारा बनाया गया था. यह वीडियो उसने वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दिया है. इसके साथ ही उसने अपनी बटालियन में फोन कर महिला द्वारा झगड़ने की जानकारी भी दे दी थी. लौटने के बाद उसने डीडी एंट्री भी पूरे विवाद को लेकर दर्ज की थी. उसका कहना है कि इस झगड़े को लेकर ही महिला ने झूठे आरोप लगाए हैं.
रेलवे पुलिस कर रही जांच
पुलिस के अनुसार इस मामले की जांच अब रेलवे पुलिस द्वारा की जा रही है. महिला के बयान के साथ ही पुलिसकर्मी द्वारा दी गई जानकारी को भी ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है.