दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा: आरोपी ताहिर हुसैन पर EDMC ने कसा शिकंजा, खत्म की पार्षद सदस्यता

पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली हिंसा मामले के मुख्य आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन की सदस्यता खत्म कर दी है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस बावत 26 अगस्त को इस बाबत फैसला लिया गया.

east mcd nulled membership of suspended aap councilor  tahir hussain involved in delhi violence
ताहिर हुसैन की सदस्यता EDMC ने की खत्म

By

Published : Aug 27, 2020, 2:24 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले के मुख्य आरोपी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के पार्षद ताहिर हुसैन की सदस्यता खत्म कर दी गई है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक में एक प्रस्ताव पास करके यह फैसला लिया गया है.

ताहिर हुसैन की सदस्यता EDMC ने की खत्म

उपराज्यपाल को भेजी गई सूचना

इस पूरे मामले के संबंध में निगम अधिकारियों ने बताया कि ताहिर हुसैन निगम की बैठकों में जनवरी माह से ही लगातार अनुपस्थित चल रहे थे. इस दौरान जनवरी-फरवरी जून-जुलाई अगस्त महीने में निगम की 5 बैठकें हुई हैं. लेकिन इन 5 बैठकों में से एक बैठक में भी ताहिर हुसैन उपस्थित नहीं थे. जिसके बाद नगर निगम एक्ट के नियम 33(2) के मुताबिक निगम की तीन बैठकों में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण ताहिर हुसैन की सदस्यता खत्म कर दी गई है और इसकी सूचना दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को भेजी गई है.

ताहिर हुसैन पर EDMC ने लिया एक्शन

भाजपा ने उठाया था मुद्दा

गौरतलब है कि ताहिर हुसैन की सदस्यता खत्म करने के लिए दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर समेत कई नेताओं ने इसके लिए आवाज उठाई थी. प्रवीण शंकर कपूर ने बकायदा इसके लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर निर्मल जैन को पत्र लिखकर ताहिर हुसैन की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी. क्योंकि दिल्ली दंगों के कई मामलों में दाखिल चार्जशीट में ताहिर हुसैन का नाम सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details