नई दिल्लीः लॉकडाउन-3 को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा है. जिन जिलों में पिछले 30 दिनों के दौरान कोविड-19 के मामले सामने नहीं आए हैं, उन्हें ग्रीन जोन में रखा गया है. लेकिन बात अगर दिल्ली की करें तो दिल्ली के सभी 11 जिले रेड जोन में शामिल है.
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार तक नॉर्थ वेस्ट और साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में हालात सामान्य थे और उन्हें ऑरेंज जोन में रखा गया था. लेकिन पिछले 2 दिनों के दौरान इन दोनों जिलों में भी कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद इन्हें भी रेड जोन में शामिल किया गया है.